BPSC Bihar Assistant Engineer Mains Exam 2021Result OUT: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से बीपीएससी सहायक अभियंता (सिविल) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट (Result of Assistant Engineer, Civil - Advt. No. 02/2017) जारी कर दिया गया है. बीपीएससी जेई मेंस एग्जाम का रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर एफ पीडीएफ फाइल में अपलोड है. जो परीक्षार्थी बीपीएसी जूनियर इंजीनियर मुख्य परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को उन्हें स्वयं का रोल नंबर की जरूरत होगी.
Bihar Assistant Engineer Mains Exam 2021 Result- डायरेक्ट लिंक
रिजल्ट जारी करते हुए बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के सात विभागों में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के 1282 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसके लिए बीपीएससी जेई मुख्य लिखित प्रतियोगात्मक परीक्षा 27 मार्च 2019 से 31 मार्च 2019 को आयोजित की गई थी. इस मुख्य परीक्षा के जरिए 3107 कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है. इसमें सामान्य वर्ग के 1858 अनुसूचित जाति के 376, अनुसूचित जनजाति के 11, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 621 और पिछड़ा वर्ग के 241 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. पिछड़ा वर्ग महिला के एक भी अभ्यर्थी का नाम नहीं उपलब्ध था. आयोग के सचिव केशव रंजन ने बताया कि 27 मार्च से 31 मार्च 2019 तक आयोजित बीपीएससी सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा में 9264 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.
इसका इंटरव्यू (Interview) फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए सूचना बाद में दी जायेगी.
जानें किस विभाग में कितने है पोस्ट
- पथ निर्माण विभाग – 236 पद
- लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग- 64 पद
- लघु जल संसाधन विभाग – 56 पद
- भवन निर्माण विभाग – 122 पद
- जल संसाधन विभाग – 284 पद
- ग्रामीण कार्य विभाग – 250 पद
- योजना एवं विकास विभाग – 270 पद
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI