BPSC Lecturer Result: बिहार लोक सेवा आयोग प्रवक्ता लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्रवक्ता लिखित खुली प्रतियोगिता परीक्षा 201 6 का रिजल्ट घोषित कर दिया है.
BPSC Lecturer Result Out: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी), पटना ने लेक्चरर भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी),पटना की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीपीएससी के नोटिफिकेशन नंबर-04/2016 के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 26-08-2018 को बिहार के एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधीन आने वाले गवर्नमेंट प्रशिक्षण महाविद्यालयों में आर्ट एवं शिल्प विषय के व्याख्याता पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया था. इस लिखित परीक्षा में कुल 287 अभ्यर्थियों में से केवल 285 अभ्यर्थी ही परीक्षा के समय पात्र पाए गए थे क्योंकि परीक्षा के दौरान हुए जाँच में दो अभ्यर्थियों (अनुक्रमांक-400070 एवं अनुक्रमांक-400353) की उम्र निर्धारित उम्र से अधिक होने के कारण उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन पटना के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी-
बीपीएससी द्वारा आयोजित इस लिखित परीक्षा के कुल 285 अभ्यर्थियों में से केवल 76 अभ्यर्थी ही सफल पाए गए हैं. वहीँ इस लिखित परीक्षा में 39 अभ्यर्थी तो ऐसे भी पाए गए हैं जो परीक्षा के लिए अनिवार्य न्यूनतम अंक भी नहीं प्राप्त कर पाए हैं.
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की अभी होगी साक्षात्कार परीक्षा-
ऐसे अभ्यर्थी जो इस लेक्चरर भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गए हैं उनके लिए अभी सम्बंधित विषय एवं सम्बंधित कॉलेजों में नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा. इंटरव्यू की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.
बीपीएससी प्रवक्ता लिखित परीक्षा 2016 रिजल्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI