BPSC Lecturer revised result 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में विभिन्न विषयों के व्याख्याता {Lecturer} का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपने रिजल्ट बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इस रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है परीक्षार्थी अपने रिजल्ट नीचे दिए गए लिक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.
BPSC Lecturer revised result के लिए क्लिक करें
पटना हाईकोर्ट के आदेश पर जारी किया गया-BPSC लेक्चर रिजल्ट
आपको बतादें कि इसके पहले बीपीएससी द्वारा इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया था. परन्तु इस रिजल्ट में कई तरह की विसंगतियां थी. एक ही स्टूडेंट्स को कई विषयों में सफल घोषित कर दिया गया था. इसके बाद पीड़ित छात्र हाईकोर्ट चले गए थे. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट पटना ने इसका रिजल्ट फिर से जारी करने के लिए आयोग को निर्देशित किया. उसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चर पद पर भर्ती के लिए हुई परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया है जो कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है.
ये है संशोधित रिजल्ट
बीपीएससी द्वारा जारी संशोधित रिजल्ट में 103 नए कैंडिडेट्स को सफलता मिली है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कुल 455 कैंडिडेट्स को सफल घोषित किया गया है. हालांकि परीक्षा कुल 478 पदों के लिए हुई थी. परन्तु कई विषयों में योग्य कैंडिडेट नहीं मिले. इनमें अंग्रेजी, उर्दू और मैथिली विषय है. इसके अलावा कुछ सीटें कोटा की बची रह गई.
ये था मामला
बीपीएसी लेक्चरर भर्ती के रिजल्ट में एक कैंडिडेट्स को कई विषयों में सफल घोषित कर दिया गया था. जिसकी वजह से कई कैंडिडेट्स चयनित होने से वंचित रह गए थे. ऐसे कैंडिडेट्स की संख्या 100 से अधिक थी. इसके बाद कैंडिडेट्स हाईकोर्ट पटना में इसके खिलाफ याचिका दायर कर दी थी. सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने आयोग को आदेश दिया कि वह पूर्व निर्धारित विज्ञापन के अनुसार चयन प्रक्रिया को पूरी करे. आदेश के बाद वरीयता और विषय के प्राथमिकता के अनुसार रिजल्ट जारी किया गया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI