BPSC TRE 3 Results: बिहार शिक्षक भर्ती एग्जाम का रिजल्ट आउट, इस तरह फटाफट करें चेक
BPSC TRE 3 Results Declared: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) के तीसरे चरण के नतीजे घोषित कर दिए हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) के तीसरे चरण का परिणाम घोषित कर दिया है. इस चरण में कक्षा 6 से 8 के लिए छह विषयों के कुल 16,989 पदों पर और कक्षा 1 से 5 के लिए तीन विषयों पर परिणाम जारी किया गया है. इस परीक्षा में कुल 21,911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इनमें सामान्य शिक्षा विभाग के 18,641, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के 172, उर्दू के 3,054 और बांग्ला के 44 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया
आयोग ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का रोस्टर मिलने के बाद रिजल्ट तैयार किया गया. शुक्रवार को कक्षा 6-8 और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों के लिए वर्ग 1 से 5 का रिजल्ट जारी किया गया. आयोग का दावा है कि रिजल्ट को पूरी पारदर्शिता और बेहतर तरीके से तैयार किया गया है.
अन्य कक्षाओं का रिजल्ट अभी बाकी
BPSC अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार ने आज सुबह आयोग पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की. सूत्रों के अनुसार, कक्षा 9-12 का रिजल्ट फिलहाल जारी नहीं किया जाएगा क्योंकि टीजीटी और पीजीटी के लिए रोस्टर तैयार नहीं हो पाया है. इस कारण इन कक्षाओं का परिणाम आने में अभी समय लगेगा.
नई वैकेंसी चार्ट जारी
TRE 3 के लिए वर्ग 1-5 और 6-8 के लिए संशोधित वैकेंसी चार्ट जारी किया गया था. अब 84,581 पदों पर भर्ती होगी, जबकि पहले यह संख्या 87,774 थी. अनारक्षित श्रेणी के पदों में बढ़ोतरी की गई है.
पुनर्परीक्षा का आयोजन
शिक्षक भर्ती परीक्षा 19-22 जुलाई 2024 तक आयोजित की गई थी. मूल परीक्षा मार्च में होनी थी, लेकिन पेपर लीक की घटना के कारण इसे रद्द कर पुनः परीक्षा कराई गई. आयोग ने कहा कि पुनर्परीक्षा शांतिपूर्ण और गड़बड़ी रहित तरीके से संपन्न हुई.
ऐसे करें परिणाम जांच
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
- अब लिंक पर क्लिक करें अपने विषय के परिणाम लिंक पर जाएं.
- इसके बाद पीडीएफ डाउनलोड करें
- चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट डाउनलोड करें.
- अब उम्मीदवार रोल नंबर चेक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI