बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने 17 जून यानी आज बिहार पुलिस SI परिणाम 2019 घोषित कर दिया है. आयोग ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक जेल के पद के लिए अंतिम मेरिट सूची जारी की है. बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.


सब इंस्पेक्टर के पदो के लिए 2062 उम्मीदवार सफल हुए


बता दें कि सब इंस्पेक्टर पदों के लिए फाइनल राउंड में कुल 2062 उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया गया है. चयनित उम्मीदवारों के लिए फीजिकल टेस्ट 22 मार्च से 12 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किया गया था.


वहीं कंबाइंड रिक्रूटमेंट में विभिन्न पदों के लिए योग्य पाए गए उम्मीदवारों की कुल संख्या 6670 थी. उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं और अपने बिहार पुलिस एसआई परिणाम 2019 की जांच कर सकते हैं


कैसे करें परिणाम चेक और डाउनलोड


1-सबसे पहले बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं.


2-होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन पर जाएं.


3-लिंक पर क्लिक करें – “ रिजल्ट: फाइनल सिलेक्शन लिस्ट फॉर द पोस्ट ऑफ पुलिस सब इंस्पेक्टर, सॉर्जेंट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल( डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) इन बिहार पुलिस (विज्ञापन नंबर-01/2019).


4- बिहार पुलिस एसआई परिणाम 2019 को डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें.


5-परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें.


चयनिय कैंडिडेट्स के लिए जल्द जारी किए जाएंगे नियुक्ति पत्र


चयनित उम्मीदवार मेरिट सूची में दिए गए अपने रोल नंबर की जांच कर सकते हैं. सामान्य श्रेणी में एसआई पदों के लिए अंतिम कट ऑफ क्रमशः पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 150 और 137.6 है. गौरतलब है कि आयोग जल्द ही चयनित उम्मीदवारों के लिए नियुक्त पत्र जारी करेगा.


ये भी पढ़ें


Assam Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पर 18 जून को लिया जा सकता है अंतिम फैसला


Corona Lockdown: भारत में कब खुलेंगे स्कूल-कालेज? जानें अलग-अलग राज्यों की स्थिति


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI