BSEO 10th Result 2020: बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन ओडिशा (बीएसईओ) आज अपने 10वीं या हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. ओडिशा बोर्ड अपने 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.bseodisha.nic.in पर जारी करेगा. ऐसे छात्र जो ओडिशा बोर्ड की 10वीं परीक्षा में भाग लिए थे वे छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट ओडिशा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. पिछले साल यानी कि 2019 में 10वीं के रिजल्ट की घोषणा 21 मई 2019 को की गई थी.
10वीं की परीक्षा में इतने छात्र हुए थे शामिल
इस साल ओडिशा बोर्ड की 10वीं या हाई स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) की परीक्षा में कुल करीब 5 लाख 40 हजार छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. आपको यह भी बता दें कि कोरोना महामारी का कोई असर ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पर नहीं पड़ा था क्योंकि ओडिशा बोर्ड की 10वीं की ये परीक्षाएं 19 फरवरी 2020 से ही शुरू हो गई थीं और 04 मार्च 2020 को सफलता पूर्वक पूरी करा ली गई थीं.
जबकि ओडिशा काउंसलिंग ऑफ़ हायर एजुकेशन, प्लस टू (12वीं कक्षा) की परीक्षा 03 मार्च 2020 से 28 मार्च 2020 के बीच आयोजित होने के कारण इस परीक्षा को तो पहले स्थगित किया गया लेकिन बाद में 12वीं कक्षा के कुछ पेपर की परीक्षाओं को कोरोना महामारी के कारण अभी हाल में ही रद्द कर देना पड़ा. ओडिशा काउंसलिंग ऑफ़ हायर एजुकेशन, प्लस टू की बची हुई (या रद्द की गई) परीक्षाओं के मूल्यांकन हेतु सीबीएसई के रास्ते पर ही चलेगा.
एक नजर एचएससी या 10वीं के पिछले साल के नतीजों पर
पिछले साल ओडिशा बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (बीएसई) अपने एचएससी या 10वीं कक्षा के नतीजे की घोषणा 21 मई 2020 को किया था जिसमें 2019 की 10वीं की परीक्षा में कुल 70.78 फीसद छात्रों को सफल घोषित किया गया था. संख्या के हिसाब से ओडिशा बोर्ड की 2019 की परीक्षा में कुल 3.97 लाख छात्रों ने सफलता हासिल किया था. जिसमें 2 लाख 05 हजार लड़कियां और 01 लाख 91 हजार लड़के सफल घोषित किए गए थे.
यहीं एक दिलचस्प बात यह भी है कि ओडिशा बोर्ड की 2019 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 82 स्कूल ऐसे थे जिनके कोई भी स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में सफल घोषित नहीं हो पाए थे.
MP Board 12th Result 2020: आज आएगा एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजे, mpresults.nic पर कर सकेंगें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI