(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSE Odisha 10th Result 2020: ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कुछ देर में होने वाला है जारी, ऐसे करें चेक
ओडिशा बोर्ड आज 29 जुलाई 2020 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.inपर चेक कर सकेंगे.
BSE Odisha 10 th Result 2020: ओडिशा बोर्ड आज 29 जुलाई 2020 को अपने 10वीं कक्षा (एचएससी=हाई स्कूल सर्टिफिकेट) के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. ओडिशा बोर्ड आज 10वीं कक्षा का रिजल्ट अपने मेन ऑफिशियल वेबसाइट bseodisha.nic.in पर जारी करेगा. आज 29 जुलाई 2020 को जारी करने होने वाले रिजल्ट के बारे में दो दिन पहले ही ओडिशा के शिक्षा मंत्री समीर दास ने जानकारी दे दिया था. लेकिन वहीँ एक बात और है कि बोर्ड आज कितने बजे 10वीं के रिजल्ट जारी करेगा इसकी कोई जानकारी ओडिशा के शिक्षा मंत्री ने नहीं दिया था.
इसलिए आज किसी भी समय ओडिशा बोर्ड अपने 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. वहीँ अगर 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने की बात की जाय तो 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी होने में अभी समय लग सकता है. 10वीं के छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आज ओडिशा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर समय-समय पर विजिट करते रहें.
फरवरी-मार्च में आयोजित हुई थी 10वीं बोर्ड की परीक्षा:
आपकी अपडेट के लिए बता दें कि इस साल 2020 में बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ओडिशा (बीएसईओ) ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 19 फरवरी 2020 से लेकर 04 मार्च 2020 तक किया था. इस बार ओडिशा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में 05 लाख 40 हजार छात्रों ने हिस्सा लिया था. वहीँ ओडिशा की 12वीं कक्षा या ओडिशा काउंसलिंग ऑफ़ हायर एजुकेशन, प्लस टू की परीक्षा 03 मार्च 2020 से लेकर 28 मार्च 2020 तक आयोजित की गई थी. इस साल कोरोना महामारी की वजह से ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा पर तो कोई असर नहीं हुआ लेकिन बोर्ड की 12वीं कक्षा के कुछ पेपर्स की परीक्षा को कोरोना महामारी के कारण रद्द ही करना पड़ा.
ऐसा था पिछली बार का 10वीं का रिजल्ट:
ओडिशा बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन (बीएसई) 2019 की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 23 फरवरी से 08 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी जिसमें 05 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था और रिजल्ट 21 मई 2019 को जारी किया गया था. 2019 की 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 3.97 लाख छात्र पास हुए थे. लड़कियों के पास होने की संख्या 2.05 लाख के करीब और लड़कों के पास होने की संख्या 01.91 लाख के करीब थी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI