(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSE Odisha 10th Result 2022: ओडिशा बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, 90.55 फीसदी छात्रों को मिली सफलता
Odisha 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जाएं. रिजल्ट देखने में यहां दिए गए आसान स्टेप्स आपकी मदद करेंगे.
Odisha Class 10th Result 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ओडिशा ( Board of Secondary Education Odisha) ने 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं.जिसे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.nic.in और bseodisha.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास व स्कूल और जन शिक्षा सचिव विष्णुपद सेठी (Odisha School and Mass Education Minister Samir Ranjan Dash, School and Mass Education Secretary Bishnupada Sethi) ने परिणामों की घोषणा की. इस वर्ष 90.55% छात्र-छात्राएं परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं. जबकि आठ हजार से अधिक छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके. इस साल करीब पांच लाख विद्यार्थी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे. ओडिशा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा देने वाली 92.37 फीसदी लड़कियों ने इसे पास किया है.
BSE Odisha 10th Result 2022: ये है पिछले वर्षों का पास प्रतिशत
- 2021 - 97.89%
- 2020 - 78.76%
- 2019 - 70.78%
- 2018 - 92.47%
- 2017 - 93%
BSE Odisha 10th Result 2022: ऐसे देखें नतीजे
- स्टेप 1: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा की आधिकारिक साइट bseodisha.nic.in और bseodisha.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब होम पेज पर उपलब्ध बीएसई ओडिशा मैट्रिक रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: इसके बाद छात्र अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
- स्टेप 4: अब छात्र का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट चेक करें और उस पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र-छात्राएं आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
UGC: अब वर्किंग प्रोफेशनल नौकरी के साथ कर सकेंगे पार्ट टाइम पीएचडी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI