BSEB 10th Result 2023 Date: बिहार बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, पास होने के लिए इतने नंबर जरूरी
BSEB 10th Result 2023: बिहार बोर्ड जल्द ही 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
Bihar Board Result 2023: बिहार बोर्ड की ओर से आज 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बिहार बोर्ड ने अन्य बोर्डों से काफी पहले परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं. बिहार बोर्ड लगातार कई सालों से ऐसा ही करता आ रहा है. 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट भी बेहद जल्द जारी कर देगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.
बिहार बोर्ड ने इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी 2023 तक आयोजित की थी. मैट्रिक की परीक्षा में 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. इनमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं हैं. बोर्ड की ओर से 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. उम्मीद जताई जा रही है बोर्ड ने जिस प्रकार 12वीं क्लास का रिजल्ट सबसे पहले जारी किया है उसी प्रकार बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट भी सबसे पहले जारी करेगा.
रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे मार्च के आखिरी सप्ताह या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
पिछले पांच सालों में बिहार बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में कितने विद्यार्थी सफल हुए हैं. वह इस प्रकार है-
- साल 2022 में 79.88% विद्यार्थी सफल रहे
- साल 2021 में 78.17% विद्यार्थी सफल रहे
- साल 2020 में 80.59% विद्यार्थी सफल रहे
- साल 2019 में 80.73% विद्यार्थी सफल रहे
- साल 2018 में 68.89% विद्यार्थी सफल रहे
इस तरह चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट- www.biharboard.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर यहां इंटर करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI