Bihar Board Result 2023 Website Crash: बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. लेकिन वेबसाइट पर अधिक लोड होने चलते वह क्रैश हो गई है. इस स्थिति में जो छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं उनके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. अगर आप बोर्ड की आधिकारिक साइट results.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं तो आप एसएमएस की मदद ले सकते हैं.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने इस साल क्लास 10 की परीक्षा 14 से लेकर 22 फरवरी तक आयोजित कराई थी. एग्जाम दो पाली में हुए थे, जिनके नतीजों का छात्र-छात्राओं को बेसब्री से इंतजार था. छात्रों का इंतजार बोर्ड ने खत्म कर दिया है. विद्यार्थी बोर्ड रिजल्ट को रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in देख सकते हैं. लेकिन साइट क्रैश हो जाने की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति में छात्र BIHAR10 ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेज दें. यहां से आपको बेहद जल्द ही आपका रिजल्ट फोन नंबर पर भेज दिया जाएगा.
दरअसल, रिजल्ट जारी होते ही भारी संख्या में छात्र-छात्राएं अपना परिणाम चेक करने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं. अधिक लोड होने के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है. हालांकि कुछ देर बाद वेबसाइट सामान्य स्थिति में आ जाती है.
81.04 फीसदी पास
इस साल बिहार बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए, जिनमें से 14 लाख ज्यादा छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस साल कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा है. बोर्ड एग्जाम में मोहम्मद रुमान अशरफ ने टॉप किया है. उन्हें कुल 489 अंक हासिल हुए हैं. जबकि दूसरा स्थान नम्रता कुमारी व ज्ञानी अनुपमा ने 486 नम्बर के साथ साझा किया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI