BSEB Bihar Board 12th Result 2023: जो उम्मीदवार बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका रिजल्ट को लेकर इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है. बोर्ड की तरफ से जल्द ही परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं. हर साल की तरह ही इस साल भी बिहार बोर्ड की परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद छात्र रिजल्ट को आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.


इस साल बीएसईबी की 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 13.18 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन 123 केंद्रों पर हुआ था. बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे. वहीं, भाषा विषयों में सफल होने के लिए 30 फीसदी अंक जरूरी हैं. बोर्ड रिजल्ट, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बोर्ड स्ट्रीम वाइज टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा.  


आपको बता दें कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास के परीक्षा के नतीजे अगले कुछ ही दिनों में जारी किए जा सकते है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नतीजे 18 मार्च को बोर्ड जारी कर देगा. हालांकि आधिकारिक रूप से इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं है.


कैसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाए.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें.

  • स्टेप 4: फिर छात्र सबमिट बटन पर क्लिक करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद नए पेज पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा.

  • स्टेप 6: फिर छात्र रिजल्ट चेक कर सकते है.

  • स्टेप 7: अब छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​AAI Recruitment 2023: 400 से ज्यादा पद पर निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI