​BSEB Passing Percentage: बिहार बोर्ड पिछले कई सालों से 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे अन्य बोर्ड की अपेक्षा काफी पहले जारी कर रहा है. इस बार भी बोर्ड अन्य बोर्ड से पहले परीक्षा के परिणाम जारी कर देगा. जिन्हें छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट onlinebseb.in, biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकेंगे.

बिहार बोर्ड (Bihar Board) की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस वर्ष 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.जिनमें 6 लाख 36 हजार 432 छात्राएं और 6 लाख 81 हजार 795 छात्र शामिल हैं.  बोर्ड की ओर से 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर जैसे गैजेट लाने पर रोक रही और विद्यार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही एग्जाम सेंटर में एंट्री मिली. परीक्षा खत्म होते ही बिहार बोर्ड ने शिक्षकों को कॉपी जांचने के काम में लगा दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार 96 लाख से अधिक कॉपी जांची गई. जिसके बाद अब बोर्ड की तरफ से रिजल्ट तैयार किया जा रहा है.

कितने अंक जरूरी 

​​बिहार बोर्ड में पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में 33 फीसद अंक लाना जरूरी है. इसके अलावा भाषा विषयों की बात करें तो इसमें पास होने के लिए छात्रों को 30 फीसदी अंक लाना जरूरी है. रिपोर्ट्स के अनुसार छात्रों का अंकपत्र बनकर तैयार हो चुका है. वेरिफिकेशन भी हो चुका है. जिसके बाद अब जल्द ही रिजल्ट सबके सामने होगा.

परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार बोर्ड की 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट इसी हफ्ते आ जाएगा. आइए जानते हैं पिछले 10 वर्षों में हुई परीक्षा का पास प्रतिशत...

वर्ष पास प्रतिशत 
2022  ​97.97%
2021 78.04%
2020 80.44%
2019 79.76%
2018 52.95%
2017 35.24%
2016 62.19%
2015 87.47%
2014 86.92%
2013 82.67%

यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2023: इंतजार खत्म! इस दिन जारी हो सकता है बिहार बोर्ड का रिजल्ट, जानिए तारीख...


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI