Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज 5 अप्रैल 2021 दिन सोमवार को दोपहर बाद 3.30 बजे घोषित किया जाएगा. बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं की परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले सभी स्टूडेंट्स, रिजल्ट घोषित होने के बाद अपने रोल नंबर का उपयोग करते हुए चेक कर सकेंगें.


बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी.  इस परीक्षा में 16 लाख 84 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल थे. मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया गया था.  टॉपर्स का वेरीफिकेशन भी कराया जा चुका है. यह आंसर की बिहार बोर्ड ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा समेत सभी विषयों के लिए जारी की है जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछें गए थे.


आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे जारी करने के पहले इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 26 मार्च को जारी किया था. इसमें करीब 78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा  रिजल्ट देश के सभी केंद्रीय और राज्य बोर्डों  से पहले घोषित किया है. देश के अन्य बोर्डों की परीक्षाएं अभी शुरू भी नहीं हुई है.




पिछले साल के रिजल्ट पर एक नजर


कोरोना वायरस कोविड -19 महामारी के चलते पिछले साल सभी बोर्ड की परीक्षाएं और रिजल्ट प्रभावित हुए हैं. इसके बावजूद बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित किया गया था. पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जिसमें 4,03,392 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड श्रेणी में और 2,75,402 थर्ड श्रेणी में पास हुए थे. इस परीक्षा में हिमांशु राज ने प्रदेश को टॉप किया था. इन्हें 96.20 फीसदी मार्क्स मिले थे. 2020 का रिजल्ट जहां 80.59 प्रतिशत था वहीं 2019 में यह रिजल्ट 80.73 फीसदी रहा.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI