BSEB Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी किए. इस बार की परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिनमें से 13 लाख 80 हजार स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है, ये 82.91 परसेंट गया. पिछले 6 सालों में ये सबसे बढ़िया नतीजे रहे.
हमेशा की तरह बिहार बोर्ड ने सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. टॉप किया है पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंक के साथ. दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आर्दश कुमार रहे 488 अंकों के साथ. तीसरी स्थान पर एक साथ चार बच्चे रहे हैं और कुल 51 बच्चे टॉपर्स की लिस्ट में हैं. पिछले तीन सालों से बिहार बोर्ड लगातार सबसे पहले मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर रहा है.
तीसरे स्थान पर आदित्य कुमार, पलक कुमारी, सुमन कुमारा और साजिया परवीन रहीं. इस साल इस 4,52,302 छात्र प्रथम आए, जिनमें 2,52,846 लड़के और 1,99,456 लड़कियां थीं. इसी तरह, 5,24,965 स्टूडेंट सेकेंड आए, जिसमें 2,52,121 लड़के और 2,72,844 लड़कियां थीं.
यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
- शिवांकर कुमार - 489 मार्क्स (पहला स्थान)
- आर्दश कुमार - 488 मार्क्स (दूसरा स्थान)
- आदित्य कुमार - 486 मार्क्स (तीसरा स्थान)
- पलक कुमारी - 486 मार्क्स (तीसरा स्थान)
- सुमन कुमार - 486 मार्क्स (तीसरा स्थान)
- साजिया परवीन- 486 मार्क्स (तीसरा स्थान)
- अजीत कुमार - 485 मार्क्स (चौथा स्थान)
- राहुल कुमार - 485 मार्क्स (चौथा स्थान)
- हरेराम कुमार - 484 मार्क्स (पांचवां स्थान)
- सेजल कुमारी - 484 मार्क्स (पांचवां स्थान)
जानें रिजल्ट कैसे देखें
- सबसे पहले, अपने मोबाइल फोन के ब्राउजर में BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और bsebmatric.org पर जाकर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.यह वेबसाइट बिहार बोर्ड के नतीजों को प्रकाशित करती है.
- वेबसाइट के होम पेज पर, आपको 'Matric Result 2024' का एक लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करें. यह आपको रिजल्ट पेज पर ले जाएगा.
- रिजल्ट पेज पर, आपसे आपका रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी. यह जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर मौजूद होती है. सभी जानकारी सही-सही भरें और 'Submit' बटन पर क्लिक करें.
- जानकारी सबमिट करने के बाद, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा. आप इसे देख सकते हैं, और यदि चाहें तो इसे अपने फोन में सेव कर सकते हैं या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.
नतीजे देखने के लिए आप एबीपी लाइव की इस वेबसाइट पर भी जा सकते हैं- ये रहा डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI