BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी, एक नहीं, तीन-तीन टॉपर्स! जानें कौन बने नंबर 1
BSEB Bihar Board 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से दसवीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसे स्टूडेंट्स आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.

Bihar Board Matric Result 2025 Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है. लाखों छात्रों का इंतजार अब खत्म हो चुका है और सभी परीक्षार्थी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. इस साल भी बिहार बोर्ड ने अपने तय समय पर नतीजे जारी कर रिकॉर्ड कायम किया है.
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 में तीन विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी ने 489 अंक (97.8%) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है.
टॉप 10 में 123 छात्रों ने बनाई जगह
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 के नतीजों में कुल 123 छात्रों ने टॉप 10 में स्थान हासिल किया है. इनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं, जो इस साल के बेहतरीन रिजल्ट को दर्शाता है. लड़कियों और लड़कों, दोनों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया है.
टॉप 3 रैंकिंग में 11 छात्रों का जलवा
रैंक 1 (489 अंक, 97.80%)
साक्षी कुमारी (महिला) : जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर
अंशु कुमारी (महिला) : भारतीय इंटर कॉलेज, गाहिरी
रंजन वर्मा (पुरुष) : उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार, भोजपुर
रैंक 2 (488 अंक, 97.60%)
पुनित कुमार सिंह (पुरुष) : आदर्श उच्च विद्यालय बरका राजपुर, बक्सर
सचिन कुमार राम (पुरुष) : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया चकाई, जमुई
प्रियांशु राज (पुरुष) : आर एन एंड पी आर एच/एस जलालाबाद, मुंगेर
रैंक 3 (487 अंक, 97.40%)
मोहित कुमार (पुरुष) : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेंगरा, बेलहर, बांका
सूरज कुमार पांडे (पुरुष) : उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसबेरवा, बांका
खुशी कुमारी (महिला) : आरआर हाई स्कूल गोरारी, रोहतास
प्रियांशु रंजन (पुरुष) : बोसाक आरके हाई स्कूल, आजमनगर
रोहित कुमार (पुरुष) : सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
ऐसे देखें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025
- स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाएं.
- स्टेप 2: होमपेज पर ‘BSEB 10th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें.
- स्टेप 4: सबमिट बटन दबाने के बाद आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- स्टेप 5: रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें या पीडीएफ डाउनलोड करें.
टॉपर्स की लिस्ट जारी
बिहार बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस बार भी कई छात्र शानदार प्रदर्शन कर मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

