पटनाः बिहार बोर्ड (BSEB) मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. टॉपरों की लिस्ट भी जल्द ही सामने आ जाएगी. ऐसे में सभी लोगों के मन में टॉपरों को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आईए जानते हैं पिछले तीन साल में कौन टॉपर रहा.
साल 2020 का टॉपर
साल 2020 में हिमांशु राज ने 481 अंक लाकर टॉप पोजिशन हासिल किया था. जबकि दुर्गेश कुमार ने 480 अंक हासिल किए थे. शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी ने 478 अंक लाकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया था.
2019 का टॉपर
इस साल सावन राज भारती ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल की थी. सवान को 486 अंक मिले थे. दूसरे नंबर पर कब्जा जमाया था रौनित राज ने. रौनित ने 483 अंक हासिल किए थे. वहीं तीसरे स्थान पर प्रियांशु राज रहे थे. प्रियांशु को 481 नंबर प्राप्त हुए थे.
2018 का टॉपर
साल 2018 में प्रेरणा राज ने 457 अंक हासिल कर पहला स्थान पाया था. तो वहीं प्रज्ञा और शिखा ने 454 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया था. अनुप्रिया कुमारी इस दौरान तीसरे स्थान पर रही और उन्हें 452 अंक हासिल हुए थे.
कितने छात्र हुए थे शामिल
बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 16 लाख 84 हजार से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसमें 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं और 8 लाख 46 हजार 663 छात्र शामिल थे.
मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च 2021 तक पूरा कर लिया गया था. टॉपर्स का वेरीफिकेशन भी कराया जा चुका है. आंसर की बिहार बोर्ड ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और मातृभाषा समेत सभी विषयों के लिए जारी की है जिनमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूंछें गए थे.
बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी, 11 अप्रैल को है एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI