बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट (12वीं) वाणिज्य संकाय का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस साल 94.77% छात्र सफल रहे हैं. टॉपर्स की लिस्ट में कई होनहार छात्रों ने अपनी मेहनत का शानदार प्रदर्शन किया है. बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम के इस बेहतरीन रिजल्ट ने यह साबित कर दिया कि छात्र कड़ी मेहनत से सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं. बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट interbiharboard.com पर विजिट करें.
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
- रोशनी कुमारी – 475 अंक
- खुशी – 473 अंक
- सृष्टि कुमारी – 471 अंक
- निशांत राज – 471 अंक
कितने छात्रों ने दी थी परीक्षा?
इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 13 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. परीक्षा के नतीजों की बात करें तो इस वर्ष 86.5 पर्सेंट छात्र एग्जाम में पास हुए हैं. 12वीं क्लास की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित हुई थीं. ओवरऑल टॉपर की बात करें तो वह प्रिया जायसवाल हैं. उन्होंने 484 अंक हासिल किए हैं. उन्हें 96.8 पर्सेंट मार्क्स मिले हैं.
कॉमर्स स्ट्रीम में भी इस बार लड़कियों का दबदबा रहा. इस स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने 475 अंक हासिल कर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर अंतरा रहीं, जिन्हें 473 अंक मिले हैं. वहीं, तीसरे स्थान पर सृष्टि कुमारी और निशांत राज संयुक्त रूप से रहे, दोनों ने 471 अंक प्राप्त किए हैं.
कहां चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए परीक्षा समिति ने secondary.biharboardonline.com वेबसाइट जारी की है. यदि यहां रिजल्ट चेक करने में दिक्कत आ रही हो, तो आप interresult2025.com और interbiharboard.com पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा, ABP Live पर भी रिजल्ट चेक करने के लिए लाइव लिंक उपलब्ध है, जहां छात्र रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी, ये हैं टॉपर्स के नाम- Abp Live पर ऐसे एक क्लिक में चेक करें नतीजे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI