Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजे सामने आने के बाद सफल स्टूडेंट्स में जहां खुशी की लहर है वहीं 1.65 लाख के करीब ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जिन्हें असफलता हाथ लगी है. हालांकि इनमें से बहुत से छात्र-छात्राएं ऐसे भी होंगे जो कुछ ही नंबर से फेल हुए होंगे, ऐसे में पुनर्मूल्यांकन और कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए इनकी बिगड़ी हुई बात बन सकती है.
पुनर्मूल्यांकन में बढ़ सकते हैं नंबर
कई बार परीक्षक पर बड़ी संख्या में काॅपियां जांचने का दबाव होता है, ऐसे में गलती होना स्वाभाविक हो जाता है. अगर स्टूडेंट्स को लगता है कि उनके संबंधित विषय में दिए गए मार्क्स नाकाफी हैं तो वे पुनर्मूल्यांकन का रास्ता चुन सकते हैं. बिहार शिक्षा बोर्ड दो विषयों में पुनर्मूल्यांकन की सुविधा देता है लेकिन इसके लिए तय शुल्क अदा करना होता है. पुनर्मूल्यांकन के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है.
कंपार्टमेंट परीक्षा की करें तैयारी
बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए बाकी राज्यों की तरह ही 33 फीसद मार्क्स लाना अनिवार्य है. जो छात्र किसी विषय में निर्धारित मार्क्स नहीं ला पाए हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा एक आखिरी और बेहतरीन अवसर है. लेकिन यह परीक्षा किन्ही दो विषयों में दी जा सकती है. कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन बोर्ड द्वारा जल्द ही किया जाएगा. ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी सूचना भी दी जाएगी. आपको चाहिए कि बिना समय गंवाए संबंधित विषयों की तैयारी में जुट जाएं.
इतने स्टूडेंट्स नहीं हो सके पास
इस साल 12वीं क्लास की परीक्षा में कुल 12 लाख 91 हजार 684 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिनमें से 11 लाख 26 हजार 439 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इस बोर्ड परीक्षा में 1 लाख 65 हजार 245 विद्यार्थी असफल हुए हैं.
इन्होंने टॉप की परीक्षा
साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स
- मृत्युंजय कुमार - 481
- सिमरन गुप्ता - 477
- वरुण कुमार - 477
- प्रिंस कुमार - 476
- आकृति कुमारी - 475
- राजा कुमार - 475
- साना कुमारी - 475
- प्रज्ञा कुमारी - 475
- अनुष्का गुप्ता - 474
- अंकिता कुमारी - 474
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स
- तुषार कुमार - 482
- निशी सिन्हा - 473
- तनु कुमारी - 472
- कुमार निशांत 469
- अभिलाष कुमारी 468
कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स
- प्रिया कुमारी - 478
- सौरभ कुमार - 470
- गुलशन कुमार - 469
- कुणाल कुमार - 469
- सुजाता कुमारी - 468
- साक्षी कुमारी - 468
- धर्मवीर कुमार - 467
- दिपाली कुमारी - 467
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI