बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति ने बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट मार्च और अप्रैल के महीने में जारी करने का लक्ष्य रखा है. और इसे समय पर ही समिति द्वारा घोषित किया जाएगा.
बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी 2020 तक आयोजित की गई थी. इस वर्ष बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में लगभग 10 लाख स्टूडेंट्स ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीँ दूसरी और कक्षा 12वीं की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी 2020 को समाप्त हुई थी. यह परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की गई थी.
बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन जारी
हालांकि इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन पहले ही अर्थात 26 फरवरी 2020 से ही शुरू हो गया था. कापियों का मूल्यांकन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक होता है. इस बीच शिक्षकों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही है. पटना जिले में इंटर की कापियों के मूल्यांकन के लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं. वहीँ शेष अन्य जिलों में मूल्यांकन के लिए 5 से 6 केंद्र बनाए गए हैं.
विदित हो कि गत वर्ष बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा- 2019 के कला, विज्ञान, वाणिज्य और वोकेशनल संकाय का परिणाम एक साथ जारी किया था. परीक्षार्थियों ने इन परीक्षा परिणाम को बिहार बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से चेक किया था.
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2019 में छात्राओं का दबदबा रहा था, राज्य के 14 जिलों में छात्राओं का परिणाम बालकों की तुलना में बेहतर था. इन जिलों में 90 फीसदी से अधिक छात्राएं सफल रही थी.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI