BSEB Simultala Awasiya Vidyalaya 2021 Main Entrance Exam Answer Key released: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति { BSEB-बिहार बोर्ड/बीएसईबी} ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई की कक्षा 6 में एडमिशन के लिए 30 जनवरी 2021 को आयोजित हुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश {मुख्य} परीक्षा 2021 की आंसर-की जारी कर दी है. सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश {मुख्य} परीक्षा 2021 दी थी, वे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर मुख्य परीक्षा के पेपर-1 और पेपर-2 दोनों की आंसर-की देख सकते हैं.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने ट्वीट कर बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश {मुख्य} परीक्षा 2021 की आंसर की 11 फरवरी 2021 तक बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. अगर किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 11 फरवरी तक biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
आपको बतादें कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश {मुख्य} परीक्षा 2021 के पेपर-1 और पेपर-2 का आयोजन प्रदेश में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 30 जनवरी 2021 को आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड के मुताबिक़ सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश {मुख्य} परीक्षा 2021 के लिए कुल 10 सेट A, B, C, D, E, F, G, H, I और J तैयार किए गए थे. जिनकी आंसर की जारी कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड {BSEB} सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं में दाखिले के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करता है.
Simultala Main Entrance Exam 2021 Answer key - Direct Link से करें चेक
- बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.
- होम पेज पर Simultala Awasiya Vidyalaya Jamui Entrance Examination Answer Key link पर क्लिक करें.
- दिए गए बॉक्स में अपनी रोल नंबर और पासवर्ड डालें. उसके बाद क्लिक करें.
- स्क्रीन पर आंसर की आ जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI