Haryana Board Results 2022: जो छात्र-छात्राएं हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा (Haryana Board 10th & 12th Exam) में शामिल हुए थे, उनका इंतजार जल्द समाप्त हो सकता है. बोर्ड द्वारा जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद है. इस साल परीक्षा में करीब सात लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक साइट bseh.org.in पर जारी किया जाएगा. हालांकि बोर्ड के तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
उम्मीद जताई जा रही है कि जून माह के दूसरे हफ्ते में बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा. क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च से 20 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 22 मार्च से 13 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. इस साल क्लास 10 की परीक्षा में 3.68 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जबकि पिछले साल कोरोना के चलते एचबीएसई 10वीं परीक्षा और एचबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी.
छात्र इस प्रकार चेक कर सकेंगे अपना रिजल्ट
- चरण 1- रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक साइट पर bseh.org.in जाएं.
- चरण 2- इसके बाद वह रिजल्ट सेक्शन में जाएं और उस पर क्लिक करें.
- चरण 3- अब छात्र अपना रोल नंबर को दर्ज करें.
- चरण 4- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चरण 5- जिसे छात्र चेक करें और उसको डाउनलोड करें.
- चरण 6- अंत में छात्र उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI