Haryana Board 12th Result 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( BSEH ) मो 12वीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं, परीक्षा में रोहतक की काजल ने टॉप किया है. काजल ने इंटरमीडिएट में 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा, एसडी गर्ल्स कॉलेज की मुस्कान और बाना श्रवणनाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की साक्षी ने 496 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की श्रुति और बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पूनम ने 495 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.
नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 87.08 और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 73.28 फीसदी रहा है. रोहतक के निडाना की छात्रा काजल 498 अंक लेकर पूरे प्रदेश में अव्वल रही है. परीक्षार्थी शाम को 5 बजे बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे.
87.08% स्टूडेंट्स पास
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,45,685 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,13,949 उत्तीर्ण हुए और 23,604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है. इस परीक्षा में 1,17,228 शामिल छात्राओं में से 1,06,102 पास हुईं और 8,693 की कम्पार्टमेंट आयी, इनका पास प्रतिशत 90.51 रहा, जबकि 1,28,457 छात्रों में से 1,07,847 पास हुए. 1,4911 की कम्पार्टमेंट आयी, इनका पास प्रतिशत 83.96 रहा. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत हासिल कर बढ़त हासिल की है.
प्राइवेट विद्यालयों का प्रतिशत ज्यादा अच्छा
परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 85.46 रहा और प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 89.72 रहा है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 87.71 रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 85.96 रहा है. सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के सेल्फ स्टडी करने वाले छात्रों का का परिणाम 73.28 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 1,669 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें से 1,223 पास हुए.
Kerala SSLC Result 2022: आज केरल बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI