BSEH 12th Results 2020: कल आएगा हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल्स
बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) कल यानी 21 जुलाई को हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा.
BSEH 12th Results 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड या बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) अपने 12वीं कक्षा के नतीजे कल घोषित करने जा रहा है. बोर्ड ने नतीजे घोषित करने की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हरियाणा बोर्ड कल यह नतीजे केवल अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जारी करेगा. ऐसे छात्र जो इस साल 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिए थे वे अपना रिजल्ट 21 तारीख को हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड-2020 की 12वीं परीक्षा- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस साल 2020 की 12वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन चार मार्च सन दो हजार बीस से लेकर इकतीस मार्च सन दो हजार बीस के बीच आयोजित किया था. कोविड-19 महामारी के नाते 12वीं कक्षा की यह परीक्षा 18 मार्च 2020 के बाद 19 मार्च 2020 से स्थगित कर दी गई. बोर्ड की स्थगित की गई परीक्षाओं को 01 जुलाई से 15 जुलाई 2020 के बीच दोबारा आयोजित किया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी के ही कारण बाकी बची परीक्षा को रद्द कर दिया गया. बोर्ड इस साल के हो चुके पेपरों के औसत अंक के आधार पर इस साल के रद्द हुए पेपरों में अंक प्रदान करके रिजल्ट तैयार करवा रहा है.
थोड़ी जानकारी 12वीं के 2019 के नतीजों की- पिछले साल यानी कि 2019 में बीएसईएच की 12वीं कक्षा में करीब 02,22,388 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें 12वीं कक्षा के कुल नतीजे 74.48 फ़ीसदी थे. इन 74.48 फ़ीसदी नतीजों में लड़कों के नतीजे 68 फ़ीसदी और लड़कियों के नतीजे 82.5 फ़ीसदी थे. 98.2 फ़ीसदी अंकों के साथ हिना ने 2019 में बीएसईएच की 12वीं कक्षा में टॉप किया था.
एक नजर 2020 की 10वीं के नतीजों पर- बीएसईएच की 10वीं कक्षा में इस साल करीब 03,37,691 स्टूडेंट्स परीक्षा में हिस्सा लिया था. जिसमें से करीब 02,18,120 स्टूडेंट्स पास हुए, 32,501 स्टूडेंट्स का कम्पार्टमेंट आया और बाकी स्टूडेंट्स असफल हुए हैं. परसेंटेज के आधार पर इस साल का कुल रिजल्ट 64.59% है. जिसमें से लड़कियों का परसेंटेज 69.86% और लड़कों का परसेंटेज 60.27% है. वहीँ ऋषिता ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा को टॉप किया है.
RBSE 10th Result 2020: अगले सप्ताह घोषित हो सकता है राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI