BSEH ने हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक
हरियाणा ओपन स्कूल 10वी रिजल्ट 2021 जारी कर दिया गया है. छात्र अपना HOS सेकेंडरी या 10वीं कक्षा का रिजल्ट बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.
![BSEH ने हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक BSEH Haryana Open School 10th Class Result Released, Check Here BSEH ने हरियाणा ओपन स्कूल 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया, ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/17/d45c2dde14f43166233ca859987b0429_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10वीं की माध्यमिक परीक्षा ओपन स्कूल का परिणाम घोषित कर दिया है.छात्र अपना HOS माध्यमिक परिणाम BSEH की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों के पास तीन ऑप्शन हैं. छात्र या तो अपना रोल नंबर, या अपना नाम, जन्मतिथि और माता-पिता का नाम डाल सकते हैं, या कक्षा 10वीं HOS रजिस्ट्रेशन नंबर का यूज कर सकते हैं.
HOS कक्षा 10 का परिणाम रेग्यूलर स्टूडेंट्स और री-एपीयरिंग वाले छात्रों सहित सभी श्रेणियों के छात्रों के लिए घोषित किया गया है.
HBSE ओपन 10वीं कक्षा का रिजल्ट कैसे करें चेक
HBSE की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.in पर जाएं
दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें
HOS कक्षा 10 रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सहित लॉगिन क्रेडेंशियल डालें
सबमिट करें और एचबीएसई कक्षा 10 ओपन रिजल्ट 2021 चेक करें
परिणाम को सेव करें और प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
निजी पोर्टलों ने भी परिणाम पब्लिश किए
हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक परिणाम वेबसाइटों के अलावा examresult.net और indiaresults.com सहित निजी पोर्टलों ने भी हरियाणा ओपन स्कूल कक्षा 10 वीं के परिणाम पब्लिश किए हैं. निजी पोर्टल से कक्षा 10 एचओएस परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र ऑथेंटिकेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोर को वेरिफाई कर सकते हैं.
2020 मे 17 जुलाई को में BSEH ओपन स्कूल के परिणाम जारी हुए थे
2020 में BSEH ओपन स्कूल के परिणाम 17 जुलाई को घोषित किए गए थे. पिछले साल 11 हजार से अधिक छात्रों ने हरियाणा बोर्ड ओपन स्कूल की परीक्षा दी थी और उनमें से 17.60 प्रतिशत छात्र परीक्षा पास कर सके थे. बोर्ड ने रेग्यूलर छात्रों के लिए 11 जून को कक्षा 10 के परिणाम पहले ही जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें
NTA ने JIPMAT 2021 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो खोली, 12 जुलाई तक कर सकते हैं सुधार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)