BSF Constable Tradesman Final Result 2020 Declared: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों के लिये हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया है. वे सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने यह परीक्षा दी हो वे नीचे दी वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट्स नाम का लिंक खोलने पर इस परीक्षा का नाम दिया होगा. उस लिंक पर क्लिक करने पर एक सूची मिलेगी, जिस पर चयनित उम्मीदवारों के नाम दिये हैं. हर ट्रेड के अंतर्गत जिस-जिस का चयन हुआ है सभी की क्रमवार सूची वहां दी हुई है. इस लिस्ट में कैंडिडेट अपना नाम देख सकते हैं. इस सूची में आरक्षित श्रेणी में से किस श्रेणी से कितने चयन हुए हैं, वह भी अलग वर्णित है. परिणाम देखने के लिये वेबसाइट का एड्रेस है www.bsf.nic.in.


अन्य सूचनाएं –


कांस्टेबल के बहुत से ट्रेड्स के लिये यह परिणाम प्रोविज़नली डिक्लेयर कर दिया गया है. उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर हुआ है. आगे एप्वॉइंटमेंट या ज्वॉइनिंग इस बात पर निर्भर करेगी कि उम्मीदवार सभी आवश्यक एवं संबंधित सर्टिफिकेट्स की जांच में सफल होता है या नहीं. जैसे कास्ट सर्टिफिकेट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट आदि. एग्जाम के सभी स्टेजेस को पार करने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट बीएसएफ ने लिखित परीक्षा के आधार पर बनायी है. कैंडिडेट्स को बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने अच्छे अंक पाये थे, उन्हें मेरिट में ऊपर स्थान मिला है. उस केस में जब दो कैंडिडे्स के बिलकुल एक से अंक आये हैं, ऐसे में दो तरीकों को अपनाकर कैंडिडेट को मेरिट में स्थान दिया गया है. एक जैसे अंक होने पर जिस कैंडिडेट की उम्र अधिक है, उसे मेरिट में ऊपर रखा गया है. अगर दो कैंडिडेट्स के अंक के साथ ही उम्र भी एक ही निकलती है तो जिसके नाम का अक्षर एल्फाबेटिकल ऑर्डर में पहले आता है, उसे  मेरिट में ऊपर स्थान मिला है. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यह परिणाम बीएसएफ – 2019 – RA FTR HQ BSF नॉर्थ बंगाल के हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI