Bihar Mines Inspector Result 2022 Declared: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा आयोजित माइन्स इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के द्वारा माइन्स इंस्पेक्टर के 100 पदों पर भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के 41 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 11 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 19 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए 3 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 15 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 1 पद शामिल किए गए हैं.


कब हुई थी परीक्षा
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने माइन्स इंस्पेक्टर (Mines Inspector) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 10 मई  व 11 मई 2022 को किया था. परीक्षा में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. जिसके बाद 92 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया.


इस प्रकार चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे भर्ती संबंधित रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार रिजल्ट पीडीएफ में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.


​​JEE Main Admit Card 2022: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


​​PPSC Jobs 2022: सेक्शन ऑफिसर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI