(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BSSC Urdu Anuvadak Result 2021: बीएसएससी उर्दू अनुवादक प्रीलिम्स परीक्षा परिणाम 2021 जारी, यहां करें चेक
BSSC Urdu Anuvadak Result 2021: बीएसएससी उर्दू अनुवादक प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने BSSC उर्दू अनुवादक परिणाम 2021 जारी कर दिया गया है. ये परिणाम BSSC उर्दू अनुवादक की प्रारंभिक परीक्षा के लिए घोषित किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक साइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
BSSC उर्दू अनुवादक परीक्षा उर्दू ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, इस साल प्रीलिम्स परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन्स परीक्षा आयोजित की जाएगी.
BSSC उर्दू अनुवादक प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021- कैसे करें चेक
- उम्मीदवार आधिकारिक साइट bssc.bihar.gov.in पर जाएं.
- लेटेस्ट अपडेट वाले सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब इसके बाद दिनांक 10 जुलाई के सामने दिए गए पहले लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है BSSC उर्दू अनुवादक परिणाम.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
- परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अपना रोल नंबर सर्च कर रिजल्ट चेक करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड कर लें.
मेन एग्जाम के लिए 5000 से ज्यादा कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
गौरतलब है कि इस साल मुख्य परीक्षा के लिए 5000 से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह परीक्षा उर्दू अनुवादक पद के लिए अंतिम स्क्रीनिंग चरण के रूप में आयोजित की जाएगी.मेन्स परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर है, जिसे दो पेपरों में विभाजित किया गया है. पेपर I में उर्दू व्याकरण और पेपर II में उर्दू अनुवाद शामिल है. दोनों पेपर 100-100 अंकों के होते हैं यानी कुल 200 अंक की परीक्षा होती और प्रत्येक परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर जांच करते रहें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI