BSTC Rajasthan Pre-DElEd Result 2024 Out: राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा पूरी हुई. समय राजस्थान बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट एग्जाम का परिणाम जारी कर दिया गया है. वेबसाइट पर लिंक पहले ही दिखने लगा था जो अब एक्टिव भी हो गया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा दी हो, वे नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


नोट कर लें काम की वेबसाइट


बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के नतीजे इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है - predeledraj2024.in और result.predeledraj2024.in. इन वेबसाइट्स पर लॉगिन करने पर आपको नतीजों का लिंक दिखेगा यहां डिटेल डालें और परिणाम चेक कर लें. अपडेट्स के लिए इस पेज से जुड़े रहें.


इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत


वर्धमान महावीर ओपेन यूनिवर्सिटी, कोटा ने नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट देखने के लिए आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. ये डिटेल डालकर सबमिट करने के बाद आप परिणाम देख सकते हैं.


फाइनल आंसर-की भी हो सकती है जारी


बता दें कि बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के नतीजे जारी हो गए हैं और अब फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जा सकती है. इस परीक्षा का आयोजन 30 जून के दिन हुआ था और प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई के दिन जारी हुई थी. अब आज नतीजों के साथ ही फाइनल आंसर-की भी रिलीज की जा सकती है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • बीएसटीसी राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2024 के नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऊपर बतायी गई दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

  • यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखायी देगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स यानी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.

  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगें.

  • यहां से इन्हें चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें, ये आगे आपके काम आएगा.

  • इस बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से आपको सभी जानकारियां सही-सही मिल जाएंगी. 


नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं


यह भी पढ़ें: रेलवे में 2 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI