ICAI CA May Inter Final Results Date: जो उम्मीदवार सीए फाइनल और इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे उनके लिए अच्छी खबर है. रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक साइट  icai.org व icai.nic.in  पर जाकर चेक कर सकेंगे. नतीजे 11 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे. परिणाम चेक करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे.


आईसीएआई ने ग्रुप 1 के लिए 2, 4, 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए 8, 10, 12 मई को सीए फाइनल परीक्षा आयोजित की थी. सीए इंटर परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 3, 5 और 9 मई को और ग्रुप 2 के लिए 11 मई को आयोजित की गई थी. 15 और 17 को अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित हुई थी. उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड पर कोर्स/परीक्षा का नाम, परीक्षा सत्र/वर्ष, उम्मीदवार का रोल नंबर जैसी डिटेल्स होंगी. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में 6 पेपर शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक का वेटेज 100 नंबरों का है. हर पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन शामिल थे. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं. 






ICAI CA May Inter Final Results Date: कैसे चेक करें रिजल्ट



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार को होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • स्टेप 5: अभ्यर्थी इस पेज को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- Dream Job: मनचाही नौकरी पानी है तो आज से ही शुरू कर दें ये काम, जरूर होगा ड्रीम जॉब का सपना साकार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI