CAT 2020 Answer Key: CAT 2020 आंसर की जारी, iimcat.ac.in पर ऐसे करें चेक
IIM CAT 2020 Answer Key: आईआईएम संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 की आंसर की जारी कर दी गई है.
![CAT 2020 Answer Key: CAT 2020 आंसर की जारी, iimcat.ac.in पर ऐसे करें चेक CAT 2020 Answer Key- IIM Indore released Common Admission Test cat answer key Response Sheet today at iimcat CAT 2020 Answer Key: CAT 2020 आंसर की जारी, iimcat.ac.in पर ऐसे करें चेक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19030032/beoexam18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IIM Common Admission Test Answer Key 2020: कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) की आंसर की जारी कर दी गई है. कैट आंसर की अधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर जारी की गई है. CAT 2020 की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी इस ऑफिशियल आंसर कुंजी की मदद से अपना आंसर चेक कर सकते हैं. जो परीक्षार्थी किसी सवाल के ज़बाब से संतुष्ट न हो, वे उस आंसर पर अपनी आपत्ति 11 दिसंबर तक दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट टैब 8 दिसंबर सुबह 10 बजे से 11 दिसंबर शाम पांच बजे तक एक्टिव रहेगा. इसके बाद यह लिंक इनएक्टिव हो जाएगा. इस लिए परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे अपनी आपत्ति जल्द से जल्द दर्ज करा दें.
कॉमन एडमिशन टेस्ट {CAT 2020 Answer Key} की रिस्पॉन्स शीट अभी जारी नहीं की गई है. आईआईएम इंदौर के अनुसार कैट 2020 की रिस्पॉन्स शीट आज ही जारी कर दी जाएगी. इसके बाद कैट का रिजल्ट जारी होगा. कैट रिजल्ट के बाद कटऑफ के आधार पर काउंसलिंग होगी. इस काउंसलिंग के जरिए आईआईएम संस्थानों में दाखिला होगा.
CAT 2020 Answer Key के लिए क्लिक करें
कॉमन एडमिशन टेस्ट {कैट} कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा 29 नवंबर 2020 को संपन्न हुई. इस परीक्षा के लिए कुल 227835 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. कैट 2020 का आयोजन आईआईएम इंदौर की ओर से किया गया था. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से देश के टॉप प्रबंधन संस्थानों के पोस्ट ग्रेजुएट मैनेजमेंट कोर्सेज में दाखिले होते हैं.
CAT 2020 Answer Key: यूं कर सकेंगे डाउनलोड
- कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 की आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ac.in की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें.
- होम पेज पर CAT answer key के लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुल जाएगा.
- इस नए पेज पर IIM CAT लॉगइन डिटेल्स डालें उसके बाद लॉग-इन करें.
- लॉग इन करते ही आंसर की स्क्रीन पर शो हो जायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)