CAT Exam results 2021: आईआईएम अहमदाबाद की और से आयोजित हुई कैट परीक्षा का परिणाम अब घोषित किया जा चुका है . इस साल कैट एग्जाम (CAT Exam)​ ​करवाने की ज़िम्मेदारी आईआईएम अहमदाबाद को दी गई थी. दरअसल आईआईएम में दाखिले के लिए यह एग्जाम देना अनिवार्य होता है. परीक्षा 28 नवंबर को आयोजित की गई थी. जिसका परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) ​​iimcat.ac.in पर जाकर देखा जा सकता है.

परीक्षा का स्लॉट 1 सुबह 8:30 से 10:30 बजे तक आयोजित किया गया था, स्लॉट 2 के लिए समय दोपहर 12:30 बजे – दोपहर 2:30 बजे था, और स्लॉट 3 शाम 4:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक आयोजित किया गया था. 2.30 लाख पंजीकृत योग्य उम्मीदवारों में से लगभग 1.92 लाख उम्मीदवार (Applicant) परीक्षा में शामिल हुए. इस वर्ष कुल उपस्थिति लगभग 83 प्रतिशत (Percent) थी.
Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली वैकेंसी,12वीं और ग्रेजुएट पास युवा करें अप्लाई, जानें सैलरी
ऐसे जाने रिजल्ट (Result)



  • ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) iimcat.ac.in पर जाएं.  

  • पेज के ऊपर मौजूद score 2021 पर जाएं.  

  • एक नई विंडो खुलने के बाद आपसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड मांगा जाएगा.

  • अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डाले और बटन पर क्लिक करे.

  • आपका रिजल्ट डिस्प्ले होगा.  



इतने छात्रों को मिली टॉप पर्सेंट
इस परीक्षा में साल 2021 के दौरान भाग लेने वाले छात्रों में नौ छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल स्‍कोर हासिल किया है. जबकि 19 छात्रों ने 99.99 पर्सेंटाइल पाया है. CAT 2021 को भारत के 156 शहरों में 438 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. परीक्षण की अवधि 120 मिनट [विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 160 मिनट] की थी.

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्थान में 32 हजार शिक्षकों के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां देखें कब से कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI