(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CAT Result 2023: IIM लखनऊ ने जारी किए CAT परीक्षा के नतीजे, इस तरह करें चेक
CAT Result 2023 Out: आईआईएम लखनऊ ने कॉमन एडमिशन टेस्ट के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं.
CAT Result 2023 Declared: भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ की ओर से आज कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर देख सकते हैं. इस परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा. इस एग्जाम का आयोजन 26 नवंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुआ था. एग्जाम 3 पालियों में आयोजित किया गया था.
परीक्षा के नतीजों का इंतजार उम्मीदवारों को परीक्षा खत्म होने के अगले दिन से ही था. रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा में 3 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 5 दिसंबर को जारी की गई थी. लेकिन अब उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है. वह रिजल्ट देख सकते हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें आईआईएम लखनऊ, आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कोझिकोड, आईआईएम संबलपुर, आईआईएम नागपुर, आईआईएम रांची, आईआईएम सिरमौर जैसे संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा. इन संस्थानों में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कटऑफ स्कोर 90 से 90 फीसदी के मध्य है.
CAT Result 2023 Declared: कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार कैट 2023 की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
- स्टेप 5: अब अभ्यर्थी सभी डिटेल्स एक बार अच्छे से चेक कर लें
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें
- स्टेप 7: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें
यह भी पढ़ें- मिमिक्री में भी बना सकते हैं अपना करियर, जानें कहां-कहां मौजूद हैं जॉब के बेहतरीन ऑप्शन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI