- हिंदी न्यूज़
-
शिक्षा
-
रिजल्ट
CBSE 10th 12th Result, JEE, NEET Exam Live Updates: CBSE के नतीजे 15 जुलाई तक, JEE Main और NEET को लेकर आया ये बड़ा अपडे्ट
CBSE 10th 12th Result, JEE, NEET Exam Live Updates: CBSE के नतीजे 15 जुलाई तक, JEE Main और NEET को लेकर आया ये बड़ा अपडे्ट
अभिभावक मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) से JEE और NEET की परीक्षाएं निरस्त करने मांग की कर रहा है. HRD मंत्रालय ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है. सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. इसका रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा. रिजल्ट कैसे तैयार किये जायेंगें. इसके लिए सीबीएसई ने नियम बनाए हैं. आइये जानें क्या है नियम जिससे तैयार किये जायेंगें 10वीं और 12वीं के रिजल्ट
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
02 Jul 2020 09:47 PM
देशभर के लाखों छात्र NEET और JEE Main परीक्षाओं पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स और अभिभावक केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से जेईई मेन और नीट परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लेने का अनुरोध कर रहे हैं. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए HRD मंत्री ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. JEE Main परीक्षा 18 से 23 जुलाई 2020 तक निर्धारित है. जबकि नीट परीक्षा 26 जुलाई 2020 को आयोजित की जानी है. कोरोनावायरस के इस दौर में इस अहम परीक्षा को होना मुश्किल नजर आ रहा है. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने निशंक ने कहा, "जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का निवेदन लगातार आता रहा है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उन्हें मद्देनजर रखते हुए इन परीक्षाओं को थोड़ा पीछे करना चाहिए."
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 15 जुलाई 2020 को कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा. बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार छात्र और अभिभावक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. CBSE ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी थी. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा बचे पेपरों के लिए अलग मार्किंग सिस्टम के आधार पर किये जाने की घोषणा की है. रिजल्ट नए नियमों के अनुसार जारी किये जाएंगे. रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा, "स्कूल में केवल माता-पिता को आमंत्रित किया जाएगा. पूर्ण असाइनमेंट को बच्चों या उनके माता-पिता द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षक को वापस भेज दिया जाएगा." बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होंगी. प्रत्येक कक्षा लगभग 45 मिनट की होंगी. प्रतिदिन अधिकतम दो कक्षाएं होंगी. स्कूल में संबंधित विषय शिक्षक अपने छात्रों के साथ फोन या व्हाट्सएप से अपनी शंकाओं का समाधान करेंगे. कक्षा 11 के छात्रों की कक्षाएं कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणामों बाद शुरू होंगी.
सभी स्कूलों के प्रमुख को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सभी कक्षा शिक्षक अपने स्टूडेंट्स और उनके माता-पिता के अपडेटेड व्हाट्सएप समूह से जुड़े हों. शिक्षक उन माता-पिता ने नंबर की सूची भी बनाएंगे जो व्हाट्सएप पर उपलब्ध नहीं हैं. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, "जो माता-पिता व्हाट्सएप समूह में नहीं हैं, उनसे कक्षा शिक्षकों द्वारा फोन पर संपर्क किया जाएगा और पूरे सप्ताह के लिए वर्कशीट लेने के लिए स्कूल में आमंत्रित किया जाएगा."
दूसरे समूह कक्षा नौवीं और दसवीं का है. इस समूह के छात्रों के मूल विषय मजबूत करने के लिए विषय संबंधी सामग्री के साथ दैनिक कार्य, वर्कबुक भेजे जाएंगे. तीसरे समूह 11 वीं और 12 वीं के छात्र के लिए 12 विषयों में 2 घंटे तक की दैनिक ऑनलाइन कक्षाएं होंगी. इनमें अधिकांश बुनियादी विषयों को शामिल किया जाएगा तथा अधिकतम स्टूडेंट्स को शामिल करने का प्रयास होगा.
दिल्ली सरकार के स्कूलों में सोमवार से छात्रों के लिए दूरस्थ शिक्षा शुरू की जाएगी. कोरोना वायरस के कारण शिक्षा निदेशालय ने यह योजना बनाई है. प्रथम समूह केजी से कक्षा आठवीं के लिए है. इसमें दैनिक पाठ्यक्रम सामग्री और प्रश्नों के साथ छात्रों को वर्कबुक भेजी जाएंगे. यह बच्चों में पढ़ने, लिखने, समझने को बढ़ावा देंगे. शिक्षकों द्वारा बच्चों को अंक संबंधी अभ्यास और हैप्पीनेस सामग्री भेजी जाएगी.
CBSE बोर्ड ने स्कूलों से कहा है कि वे कक्षां 9वीं और 11वीं के फेल छात्रों के लिए इंम्प्रूवमेंट परीक्षाएं आयोजित करें. इस मामले में इनीशियल नोटिस सीबीएसई ने 13 मई को जारी किया था. नौंवी और ग्यारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए इंप्रूवमेंट एग्जाम कंडक्ट कराने के निर्देश के अलावा बोर्ड ने यह भी कहा है कि स्कूल यह परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी कंडक्ट करा सकते हैं. इस बारे में अंतिम फैसला स्कूल का होगा. साथ ही स्कूल चाहें तो प्रोजेक्ट, असाइनमेंट्स आदि के आधार पर स्टूडेंट्स को जज करना चाहते हैं, तो वे ऐसा भी कर सकते हैं. इंप्रूवमेंट एग्जाम कैसे कंडक्ट कराना है, ये स्कूल के ऊपर है. इस नए स्कोर के आधार पर छात्र को अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकता है. परीक्षा के लिए स्कूल बच्चों को तैयारी का उचित समय भी देंगे.
इस कैलेंडर में दिव्यांग बच्चों की जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है. ऑडियो बुक्स, रेडियो कार्यक्रमों आदि के द्वारा छात्रों की जरूरतों को पूरा किया जायेगा.
इस कैलेंडर की सबसे प्रमुख बात यह है कि इन गतिविधियों की मैपिंग छात्रों की सीखने के प्रतिफलों के साथ की गई है. इसके द्वारा अभिभावक और अध्यापक बच्चों की प्रगति पर भी नजर बनाये रखेंगे. इस कैलेंडर में अनुभव आधारित शिक्षा के लिए कला और शारीरिक शिक्षा के साथ साथ योग भी शामिल किया गया है. तनाव और चिंता को दूर करने के तरीके भी इस कैलेंडर में सुझाये गए हैं. फिलहाल इस कैलेंडर में चार भाषाओं के विषयों को शामिल किया गया है जिनमें संस्कृत, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी हैं. इस वैकल्पिक कैलेंडर में ई-पाठशाला, एनआरओईआर और दीक्षा पोर्टल पर अध्यायवार उपलब्ध सामग्री को भी शामिल किया गया है.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल ने कहा, "यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि छात्रों को कम से कम समय कंप्यूटर स्क्रीन के सामने बिताना पड़े. जिनके पास इंटरनेट सुविधा है वो भी और जिनके पास नहीं है वो भी, शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं. अध्यापक विद्यार्थियों को मोबाइल पर एसएमएस भेजकर या फोन पर कॉल कर के उनका मार्गदर्शन करें. इंटरनेट सुविधा उपलब्ध होने की स्थिति में अध्यापक, अभिभावक और बच्चे व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम, गूगल मेल और गूगल हैंगऑउट द्वारा एक दूसरे से जुड़ सकते हैं और पढ़ाई जारी रख सकते हैं."
कक्षा 1 से 5 के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुचारु रखने के लिए 8 हफ्ते का वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर जारी किया गया है. यह वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा बनाया गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए यह अकादमिक कैलेंडर जारी किया.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की परीक्षाओं को लेकर अहम खबर सामने आई है. HRD मंत्रालय ने कमेटी का गठन किया है. इस कमेटी में NTA के डीजी समेत अन्य एक्सपर्ट शामिल हैं. एनटीए से कहा गया है कि मौजूदा हालात की समीक्षा करके 3 जून तक अपनी रिपोर्ट दाखिल करे. हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए इस समय परीक्षा होना बेहद मुश्किल दिख रहा है. अब सबकी नजरें कमेटी की रिपोर्ट पर टिकी है. अब इस मामले पर स्पष्ट जानकारी रिपोर्ट दाखिल होने के बाद ही सामने आ पाएगी.
सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को पहले ही रद्द किया जा चुका है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए JEE और NEET को टालने करने की मांग स्टूडेंट्स और अभिभावकों द्वारा की जा रही है. ट्विटर पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के खिलाफ #RIPNTA ट्रेंड कर रहा है.
लोग इस हैशटैग के साथ ट्वीट कर अपना विरोध जता रहे हैं. सोशल मीडिया पर जारी विरोध के बाद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने हालात की समीक्षा के लिए एक पैनल का गठन किया है.
गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने निशंक ने कहा, "जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का निवेदन लगातार आता रहा है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उन्हें मद्देनजर रखते हुए इन परीक्षाओं को थोड़ा पीछे करना चाहिए." बता दें कि छात्रों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से निवेदन किया है कि कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल यह परीक्षाएं न ली जाएं और इनकी इनकी तिथि आगे बढ़ा दी जाए.
जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियां घोषित की जा चुकी हैं. हालांकि तय की गई इन तिथियों पर अब परीक्षाएं करवाना मुश्किल है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सलाह पर अगले 24 घंटों में जेईई और नीट की परीक्षा में बदलाव किया जा सकता है. इससे पहले निर्णय लिया गया था कि 18 से 23 जुलाई के बीच जेईई मेन की परीक्षाएं ली जाएंगी. वहीं 26 जुलाई को नीट की परीक्षा का कार्यक्रम तय था. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने 5 मई को देश भर के छात्रों से वेबिनार के माध्यम से चर्चा की थी. छात्रों के साथ इसी चर्चा में मानव संसाधन विकास मंत्री जेईई एवं नीट की परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी की थी.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की परीक्षाओं को लेकर HRD मंत्रालय ने कमेटी का गठन किया है. मंत्रालय ने हालात की समीक्षा के लिए इस पैनल का गठन किया है. इस कमेटी में NTA के डीजी समेत अन्य एक्सपर्ट शामिल हैं. एनटीए से कहा गया है कि हालात की समीक्षा करके 3 जून तक अपनी रिपोर्ट सौंपे. NEET 2020 के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. वहीं JEE Main परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिला होता है. दोनों ही परीक्षाएं काफी महत्वपूर्ण है. JEE Main और NEET 2020 की परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित होनी है.
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाओं को पहले ही रद्द किया जा चुका है. अब JEE Main और NEET की परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग सोशल मीडिया पर लगातार स्टूडेंट्स के द्वारा की जा रही है. HRD मंत्रालय ने परीक्षाओं के आयोजन को लेकर एक कमेटी का गठन किया है. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर दी है. कमेटी मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा करेगा और अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपेगा. जिसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा.
JEE एवं NEET परीक्षाओं का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मौजूदा स्थितियों और JEE एवं NEET परीक्षा दे रहे छात्रों व उनके अभिभावकों की तरफ से मिले अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एक समिति गठित की गई है. इस समिति में एनटीए के डीजी और अन्य एक्सपर्ट्स शामिल होंगे. ये समिति कल तक अपनी सिफारिशें पेश करेगी. तो स्टूडेंट्स को जल्द की इस मामले पर कोई बड़ा फैसला देखने को मिल सकता है.
HRD मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ JEE Main और NEET परीक्षा को लेकर लगातार बैठकें जारी हैं. बैठक में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जा रही है. बैठक में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को निर्देश दिये गये हैं. उम्मीद है कि सरकार एक दो दिन में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन और मेडिकल कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा नीट पर जल्द ही फैसला ले सकती है. एनटीए और MHRD जल्द ही JEE Main और NEET परीक्षाओं पर अपडेट जारी कर सकता है.
JEE Main और NEET 2020 परीक्षा के स्थगित होने के आसार बढे
NTA ने अभी जेईई मेंस और नीट 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किये हैं जबकि जेईई मेन की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच में आयोजित की जानी है. इसके अलावा कई राज्यों में लॉकडाउन भी बढ़ा दिया गया है. ऐसी स्थिति में JEE Main और NEET परीक्षा स्थगित होने के आसार बढ़ गए हैं.
सीबीएसई-आईसीएसई की भी रद्द हो चुकी है पेंडिंग परीक्षा
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में दंगे के कारण उस क्षेत्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षायें स्थगित कर दी गई थी. बाद में लॉकडाउन की वजह से देश भर में करीब -करीब सभी बोर्डों की 12वीं की परीक्षा स्थगित हुई थी. सीबीएसई की पेंडिंग 10वीं और 12वीं की यह परीक्षा 1 से 15 जुलाई, 2020 तक होनी थी लेकिन अब इसे भी रद्द कर दिया गया है. सीटेट की परीक्षा 5 जुलाई को होनी थी.सीबीएसई ने उसे भी स्थगित कर दिया. ऐसे में स्टूडेंट्स चाह रहें हैं कि जेईई मेंस और नीट 2020 की परीक्षा भी स्थगित हो.
JEE Mains और NEET परीक्षा के स्थगित के होने के संबंध में अभी किसी प्रकार का अपडेट नहीं आया है. इसलिए स्टूडेंट्स जेईई मेंस और नीट की परीक्षा तय तारीख पर देने के लिए तैयार रहें.
भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ने के साथ-साथ, जेईई मेन 2020 और NEET 2020 परीक्षा की तारीख को लेकर अनिश्चितता और संशय की स्थिति बढ़ गई है. महाराष्ट्र, नागालैंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित कई राज्यों ने पहले ही लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. जिसके चलते जेईई मेन और एनईईटी 2020 को स्थगित करने की मांग गहरा गई है.
JEE Main और NEET 2020 के स्टूडेंट्स ने पहले ही सोशल मीडिया पर इस परीक्षा के स्थगित होने की मांग कर चुके हैं और अब उनके पैरेंट्स भी कोरोनोवायरस महामारी के बारे में चिंता जताते हुये जेईई मेन और एनईईटी परीक्षा को स्थगित करने के लिए HRD मंत्रालय को लेटर लिखकर मांग कर रहें हैं.
JEE Mains और NEET 2020 परीक्षाओं के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किये गए हैं . संभव है कि आज JEE Mains और NEET का एडमिट कार्ड जारी किये जाएं. हालाँकि एडमिट कार्ड जारी करने के बारे में अभी कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की गई है.
JEE Main परीक्षा 18 से 23 जुलाई 2020 को होनी है. जबकि NEET परीक्षा 26 जुलाई 2020 को आयोजित की जानी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NTA परीक्षा आयोजन की तैयारी में लगा है. हालांकि, अंतिम फैसला HRD मिनिस्ट्री की तरफ से लिया जाना है. NEET 2020 के लिए 15 लाख से अधिक आवेदन किया है, वहीं JEE Main परीक्षा के लिए 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इन दोनों परीक्षाओं के आधार पर इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन होता है. दोनों ही परीक्षाएं काफी अहम है. जिसे लेकर कोई बड़ा फैसला जल्द देखने को मिल सकता है.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड को लेकर अभी तक कोई अपडेट्स सामने नहीं आया है. जब JEE Main की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच और NEET 2020 की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को होनी है. एडमिट कार्ड को लेकर कोई अपडेट्स सामने नहीं आने के बाद स्टूडेंट्स के बीच JEE Main और NEET 2020 परीक्षाओं के स्थगित होने की आशंकाएं बढ़ने लगी हैं. फिलहाल सभी नजरें HRD मिनिस्ट्री की ओर हैं. ऐसा माना जा रहा है परीक्षाओं को लेकर कोई अपडेट्स जल्द जारी किया जा सकता है.
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत के कई राज्यों में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. वहीं, छात्र और अभिभावकों द्वारा HRD मिनिस्ट्री से JEE और NEET की परीक्षाएं निरस्त किए जाने की मांग की जा रही है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही परीक्षाओं को लेकर कोई बड़ा अपडेट जारी कर सकता है. जेईई मेन की तारीखें 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित होनी है. जबकि NEET 2020 की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को होनी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस 2020 (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) की अहम परीक्षाओं को लेकर कोरोनावायरस महामारी के इस दौर में सवाल खड़े हो गए हैं. छात्र और अभिभावक लगातार मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) से JEE और NEET की परीक्षाएं निरस्त करने मांग की कर रहा है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी कई ट्वीट किए जा रहे हैं.
JEE Main और NEET की परीक्षाओं को लेकर छात्रों के बीच संशय बना हुआ है. केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से लागू होने वाले अनलॉक 2 की गाइडलाइन जारी की है. जिसमें कंटेनमेंट जोन में और अधिक सख्ती बरतने की बात कई गई है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय जल्द ही इन परीक्षाओं को लेकर कोई अपडेट जारी कर सकता है. अभी तक एडमिट कार्ड को लेकर कोई अपडेट्स भी नहीं दिया गया है. इन सब स्थितियों को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित होने के आसार लग रहे हैं.
CBSE और ISCE बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं रद्द किए जाने के बाद यूनिवर्सिटीज की परीक्षाएं पर भी कोई फैसला जल्द सामने आ सकता है. जिसका इंतजार छात्र बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं. देश में बढ़ते कोरोनावायरस मरीजों की संख्या को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि UGC यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं को लेकर नए दिशा निर्देश जल्द जारी करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय परीक्षाओं को लेकर यूजीसी के नए दिशानिर्देश आज जारी किए जा सकते हैं.
NEET और JEE Main के लिए अप्लाई करने वाले छात्र परीक्षाओं को पोस्टपोंड कर नई तारीख जारी करने की मांग कर रहे हैं. इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में होना है. ऐसे में स्टूडेंट्स और अभिभावक नजदीक आती तारीखों को लेकर थोड़ा परेशान दिख रहे हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने छात्र औऱ अभिभावकों की चिंता को बढ़ा दिया है.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेश मेंस 2020 (JEE Main) को देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए करवाया जाता है. वहीं, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) के जरिये देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों में दाखिला लिया जाता है. ये दोनों ही परीक्षाएं बेहद महत्वपूर्ण है. कोरोनावायरस के चलते इन अहम परीक्षाओं के रद्द की जाने की मांग लगातार उठ रही है. JEE Main 2020 की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच आयोजित होनी है. जबकि NEET 2020 की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को होनी है. जल्द ही इन परीक्षाओं को लेकर कोई बड़ा फैसला सामने आ सकता है.
JEE Main 2020 की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होनी है. जबकि NEET 2020 की परीक्षा 26 जुलाई 2020 को होनी है. ऐसे में देश में बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच इन परीक्षाओं ने स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि इससे पहले सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर चुका है. ऐसे में JEE Main और NEET 2020 परीक्षाएं रद्द किए जाने की मांग लगातार छात्रों की तरफ से सोशल मीडिया पर की जा रही है.
JEE Main की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच आयोजित की जानी है, जबकि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है. अभी तक एडमिट कार्ड से संबंधित कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं आया है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले हप्ते सीबीएसई ने 10वीं,12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं रद्द कर दी. इसके अगले दिन 5 जुलाई को आयोजित होने वाली CTET की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई. ऐसी स्थिति में JEE Main और NEET के स्टूडेंट्स और पैरेट्स ने HRD मिनिस्टर से मांग की है कि JEE Main और NEET की परीक्षा स्थगित की जाए.
2019 में सीबीएसई की 12वीं परीक्षा पर एक नजर ऐसी भी
2019 में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल होने के लिए 1218393 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन कुल 1205484 स्टूडेंट्स ही 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में कुल 1005427 स्टूडेंट्स पास हुए थे. इनका पास प्रतिशत 83.40 रहा.
पिछले साल यानी 2019 में सीबीएसई के 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2019 के बीच हुई थी और इसका रिजल्ट 2 मई को जारी किया गया था. सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को कराने के लिए 4627 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस सीबीएसई के तहत कुल 12441 स्कूल में पठन पाठन का कार्य किया जाता रहा.
IVRF से रिजल्ट कैसे देखा जा सकता है
IVRF का फुल फॉर्म है इंटरेक्टिव वॉएस रिस्पांस सिस्टम. ये सुविधा CBSE द्वारा दी गयी है. इसके प्रयोग के लिए आपको नीचे दिए नंबर पर कॉल करना होगा. एक सिंग्ल रोल नंबर का रिजल्ट बताने के लिए 30 पैसा प्रति मिनट का चार्ज लगेगा. इसके लिए 24300699 नंबर का प्रयोग करें. स्टूडेंट्स को नंबर डायल करने के पहले अपने एरिया का एरिया कोड लगाना होगा.
सीबीएसई ने केवल 12वीं कक्षा के लिए ही परीक्षा का ऑप्शन चुनने की छूट दी है. 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट के लिए परीक्षा का ऑप्शन नहीं चुन सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है. रिजल्ट असेसमेंट स्कीम के तहत जारी किया जाएगा.
CBSE बोर्ड का रिजल्ट कब तक डिक्लेयर होगा?
ताजा जानकारी के अनुसार CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित हो जाने की बात कही जा रही है. हालांकि इसमें अगर कोई बदलाव होता है तो हम आपको अपनी वेबसाइट के माध्यम से सूचित करेंगे.
अगर अपेक्षित अंक प्राप्त नहीं हुए तो क्या करना चाहिये
अपनी उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करें और अपनी उम्मीदों के बारे में भी यथार्थवादी रहें, आमतौर पर हमें पता होता है कि हमसे कब गलती हुई है, इसलिए इन्हें ध्यान में रखें तब आप जान पायेंगे की आपको अपेक्षित अंक हुए हैं या नहीं। यदि आप अभी भी परिणामों से असंतुष्ट हैं, तो विकल्प रीचेकिंग हमेशा खुला रहता है.
क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के सिटी कोऑर्डिनेटर राजीव रंजन ने जानकारी दी कि कई स्कूलों ने स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं किया है. उन्होंने कहा कि एक स्कूल ने दिल्ली हाईकोर्ट में केस कर दिया है जिसके कारण कुछ स्कूल फेल स्टूडेंट्स को प्रमोट नहीं किये थे. इसी लिए बोर्ड ने सोमवार को एक बार फिर सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं में फेल स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दिया है.
CBSE बोर्ड क्लास 9 से 12 का बदलेगा सिलेबस
CBSE ने बहुत से स्टेक होल्डर्स और NCERT के साथ मिलकर सिलेबस को रेशनलाइज़ किया है और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि CBSE बोर्ड क्लास 9 से 12 का बदला हुआ सिलेबस जल्द ही शेयर करेगी. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो नया सिलेबस पूरी तरह तैयार है और जल्द ही स्कूलों को भेज दिया जाएगा.
CBSE की परीक्षा न होने का JEE Main और NEET 2020 परीक्षाओं पर भी होगा असर
CBSE ने 10वीं और 12वीं की परीक्षायें न कराने का फैसला लिया है जिसे CISCE बोर्ड ने भी माना है और इस साल CISCE बोर्ड ICSE 10th और ISC 12th की परीक्षा आयोजित नहीं करेगा। इस घोषणा का असर सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ JEE मेन और NEET 2020 सहित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं पर भी पड़ने वाला है।
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने ऑनलाइन क्लास चलाने और उसकी व्यवस्था करने के लिए वित्त आयोग से 2306.4 करोड़ रूपये की मांग की है ताकि कोरोना वायरस के खतरे के कारण सभी जगह ऑनलाइन क्लासेज की व्यवस्था सुचारू रूप से किया जा सके. मंत्रालय ने बताया कि यह खर्च 5 सालों के लिए है.
इस तरह के फ्रॉड से बचें
अभिभावकों को भूलकर भी नहीं करनी है ये गलती: Central Board of Secondary Education ने चेतावनी छात्रों और अभिभावकों पहले ही ये चेतावनी दी हुई है कि अगर नंबर बढ़ाने के पैसे मांगे जाते हैं और उन्हें पैसे दिए जाते हैं तो ऐसे में छात्र या अभिभावक की भी गलती मानी जाएगी। बोर्ड किसी भी तरह से इसका जिम्मेदार नहीं होगा.
05 जुलाई को होने वाली CTET परीक्षा भी हो गयी थी स्थगित
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट कर बताया था कि 'वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर, CBSE द्वारा 5 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली CET परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।'
इन्हें नहीं मिलेगा असेसमेंट स्कीम का लाभ: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के जिन स्टूडेंट्स ने सभी विषयों की परीक्षाएं दे चुके हैं उनका रिजल्ट परीक्षा में किये उनके परफ़ॉर्मेंस के आधार पर तैयार किया जाएगा. उन्हें असेसमेंट स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.
9वीं और 11वीं के फेल स्टूडेंट्स को अगली कक्षाओं में करें प्रमोट: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं के फेल स्टूडेंट्स को अगली कक्षों में अर्थात 10वीं और 12वीं में प्रमोट करने का आदेश दिया है. मिली सूचना के मुताबिक़ कुछ स्कूलों ने अभी तक कक्षा 9वीं और 11वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया है. हालाँकि इसे लेकर सीबीएसई ने 15 मई 2020 को ही आदेश जारी कर दिया था.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं के फेल स्टूडेंट्स को अगली कक्षों में अर्थात 10वीं और 12वीं में प्रमोट करने का आदेश दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-2 के लिए गाइड लाइन्स जारी की है . इस गाइड लाइन्स के मुताबिक़ देश भर के सभी स्कूल और कॉलेज जुलाई की 31 तारीख तक बंद रहेंगे. इस आदेश के बाद NEET और JEE Mains से जुड़े स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स परीक्षा को कैंसिल करने की मांग सोशल मीडिया पर उठानी तेज कर दी है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने 29 जून, 2020 को CISCE परीक्षा को रद्द करने या राज्य में ICSE परीक्षाओं नहीं कराने वाले केस को ख़त्म कर दिया है, बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने CBSE की बाकी बची परीक्षाओं को न कराने का फैसला लिया था जिसे ICSE बोर्ड ने भी स्वीकार किया था.
सीबीएसई बोर्ड का सिलेबस 33% तक कम किया जा सकता है
इस साल कोरोना वायरस की वजह से हो रही ऑनलाइन क्लासेस को मद्देनज़र रखते हुए CBSE बोर्ड का सिलेबस 33% तक कम किया जा सकता है, साथ ही पेपर पैटर्न में भी बदलाव संभव है.
CBSE बोर्ड ने एसेसमेंट के लिए क्या तरीका अपनाने की योजना बनाई है, जाने यहां?
1. CBSE बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल हो जाने के बाद अब बोर्ड कुछ बिंदु हैं, जिनको ध्यान में रखकर स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर करेगा.
2. कक्षा 10वीं और 12वीं के वे स्टूडेंट्स जिनकी सभी विषयों की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं, उन्हें इन परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर ही अंक दिए जाएंगे.
3. वे स्टूडेंट्स जो तीन से ज्यादा विषयों की परीक्षा दे चुके हैं, उनके तीन विषयों के अंकों के आधार पर रिजल्ट डिक्लेयर होगा. ये तीन विषय वो होंगे जिसमें स्टूडेंट के सबसे अच्छे अंक आये होंगे.
4. वे स्टूडेंट्स जो कुल तीन विषयों की ही परीक्षा दे पाए हैं, उनके दो विषयों के अंक कंसीडर किए जाएंगे, जिसमें उनके सबसे अच्छे अंक आये होंगे.
5. वे स्टूडेंट्स जो केवल एक विषय की परीक्षा दे पाएं हैं, उन्हें, इंटर्नल/प्रैक्टिकल/प्रोजेक्ट एसेसमेंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे. हालांकि ऐसे स्टूडेंट्स की संख्या काफी कम है. अधिकतर पूर्वी दिल्ली के स्टूडेंट्स ही इस श्रेणी में आते हैं.
नोटिफिकेशन के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में टीचर्स द्वारा पढ़ाये गए विषयों का मूल्यांकन किया जा सकता है. वहीं स्कूल के इंटरनल एग्जाम में सेल्फ स्टडी के टॉपिक को कवर किया जा सकता है. इंटरनल मूल्यांकन में हर एक विषय के लिए 20 मार्क्स तय हैं.
मनोज आहूजा होंगें सीबीएसई के नए चेयरमैन: ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IAS अधिकारी मनोज आहूजा को सीबीएसई का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. इन्होंने अनीता करवाल की जगह लिया है. मनोज आहूजा इसके पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के निदेशक रहे.
सीबीएसई शैक्षिक सत्र 2020-21 से कक्षा 11वीं, 12वीं के लिए एक नया ऑप्शनल सब्जेक्ट Applied Mathematics लाने जा रहा है.
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स भूलकर भी न करें ये गलती: सीबीएसई ने स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को आगाह किया है कि अगर कोई स्टूडेट्स का मार्क्स बढ़ाने के बदले पैसे की मांग कर रहा है तो उन्हें भूलकर भी पैसे न दें. यदि देते हैं तो यह उनकी भी गलती मानी जाएगी. बोर्ड किसी भी तरह से इसका जिम्मेदार नहीं होगा.
स्कूल खोलने पर लागू रहेंगे ये नियम: सीबीएसई के10वीं,12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया जायेगा. उसके बाद ही स्कूल खोले जा सकते हैं. स्कूल खोलने पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और एक साथ कम से कम उपस्थिति हो, इसके लिए स्कूल को दो शिफ्टों में खोले जायेंगे. टीचर्स को मास्क और दास्ताने पहना होगा. तीन सीट वाली टेबल पर केवल दो स्टूडेंट्स बैठेंगे. स्कूलों में थर्मल स्कैनर लगाए जायेंगें.
सीबीएसई ने पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करने में स्टूडेंट्स का रखा ध्यान : एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच होने वाली पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द करते समय सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है. बोर्ड ने यह पाया कि परीक्षा करवाने से स्टूडेंट्स के संक्रमित होने का ज्यादा खतरा है. इस लिए बोर्ड ने परीक्षा कैंसिल करने का फैसला लिया.
स्कूलों को सीबीएसई से एफ्लीयेशन लेना पड़ता है. इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करना होता है. इसके लिए सीबीएसई ने 30 जून की तारीख तय की थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते सीबीएसई ने इसकी तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. अब स्कूल इसके लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
जिस स्टूडेंट्स ने 3 से अधिक विषय की परीक्षा दी है उन्हें बेस्ट ऑफ़ 3 के एवरेज मार्क्स बाकी विषयों में दिए जायेंगें. जिन्होंने 3 विषयों की परीक्षा दी है उन्हें बेस्ट ऑफ़ 2 के औसत मार्क्स मिलेंगें. जिन्होंने 1 या 2 विषय की परीक्षा दी है उन्हें उनके अंक और इंटरनल मार्क्स / प्रैक्टिकल का औसत अंक मिलेगा.
असेसमेंट स्कीम से असंतुष्ट स्टूडेंट्स दे सकते हैं परीक्षा: अगर कोई 12वीं का स्टूडेंट्स असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं है तो वे परीक्षा का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. स्टूडेंट्स को यह ध्यान रखना होगा कि परीक्षा में मिले मार्क्स ही फ़ाइनल मानें जायेंगें.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब बिना परीक्षा के असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने की तैयारी कर रहा है. अब स्टूडेंट्स को परीक्षा में उनके बेस्ट परफॉर्मिंग विषयों में मिले मार्क्स के एवरेज के अनुसार अन्य विषयों में मार्क्स दिए जायेंगे.
अगर कोई स्टूडेंट्स सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की 3 या उससे अधिक पेपर्स की परीक्षा दिए हैं तो उनमें बेस्ट परफॉर्मिंग वाले तीन विषयों के औसत मार्क्स के आधार पर अन्य विषयों में मार्क्स दिए जायेंगें.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अब बिना परीक्षा के असेसमेंट स्कीम के आधार पर जारी करने की तैयारी कर रहा है. अब स्टूडेंट्स को परीक्षा में उनके बेस्ट परफॉर्मिंग विषयों में मिले मार्क्स के एवरेज के अनुसार अन्य विषयों में मार्क्स दिए जायेंगे.
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होनी थी जिसे अब रद्द किया जा चुका है. वहीं JEE Main की 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच जबकि NEET की परीक्षा 26 जुलाई को होनी है लेकिन अभी तक इनके एडमिट कार्ड का भी कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स और सशंकित हो गए हैं कि ये परीक्षाएं तय समय पर होगी या नहीं.
हालाँकि कई राज्यों में लॉकडाउन बढ़ने से NEET 2020 और JEE Main 2020 की परीक्षा पर संशय के बादल और ज्यादा गहराते नजर आ रहें हैं क्योंकि महाराष्ट्र, नागालैंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु जैसे राज्यों में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ गया है. इन राज्यों में स्टूडेंट्स कैसे इन परीक्षाओं में शामिल हो पायेंगें?
सीबीएसई की 10वीं, 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं रद्द होने के बाद 5 जुलाई को होने वाली CTET परीक्षा भी स्थगित कर दी गई. उसके बाद से JEE Mains, NETT और JEE Advanced परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स भी इस संशय में हैं कि ये परीक्षाएं अपने तय समय पर करवाई जाएगी या स्थगित की जाएगी.
सीबीएसई की 10वीं 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं रद्द होने के बाद इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा.
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट उनके द्वारा दी गई तीन पेपर्स की परीक्षाओं में मिले औसत अंक के आधार पर तैयार किया जायेगा. 12वीं के स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड द्वारा दिए गए मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे अपने परफ़ॉर्मेंस में सुधार के लिए बाद में ली जाने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट असेसमेंट स्कीम के तहत तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही सीबीएसई ने स्टूडेंट्स को यह विकल्प भी दिया है कि वे कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का विकल्प भी चुन सकते हैं. सीबीएसई की 10वीं की शेष परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं और पुनः परीक्षा कराने का कोई प्रावधान नहीं है.
सीबीएसई ने 1 से 15 जुलाई 2020 तक होने वाली 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. सरकार की ओर से सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी. सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाएं रद्द हो जाने से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने का रास्ता भी साफ़ हो गया.
बैकग्राउंड
CBSE Result Live update 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने कोरोना वायरस महामारी के चलते 10वीं और 12वीं की 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली पेंडिंग परीक्षाओं का रद्द कर दिया है. इन परीक्षाओं के रद्द होने से सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने का रास्ता भी साफ़ हो गया है. सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई 2020 तक जारी कर दिया जायेगा. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ने निशंक ने कहा, "जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं और अभिभावकों का निवेदन लगातार आता रहा है कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं उन्हें मद्देनजर रखते हुए इन परीक्षाओं को थोड़ा पीछे करना चाहिए."
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट असेसमेंट स्कीम के तहत तैयार किये जायेंगें. उसके बाद उसे 15 जुलाई तक जारी किया जायेगा. असेसमेंट स्कीम की बात करें तो जो स्टूडेंट्स सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, उनके रिजल्ट परीक्षा में उनकी पर्फोरमेंस के आधार तैयार कर जारी किये जाएंगें. वहीं जो स्टूडेंट्स तीन से ज्यादा पेपर्स / विषयों की परीक्षाओं में शामिल हुए थे उनके बाकी विषयों के नतीजे भी उनके टॉप 3 पेपर्स के स्कोर के औसत स्कोर के आधार पर दिए जाएंगें. जो स्टूडेंट्स सिर्फ तीन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, उनके शेष परीक्षाओं के नतीजे बेस्ट 2 के स्कोर के आधार केलकुलेट किए जाएंगे.
हालांकि 12वीं के स्टूडेंट्स को इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का ऑप्शन है. इंप्रूवमेंट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा में मिले मार्क्स ही फाइनल मानें जायेंगें. वहीँ 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट रिवाइज्ड स्कीम के आधार पर ही दिया जाएगा.