CBSE 10th Result 2022: 10वीं क्लास के पास प्रतिशत में आ सकती है कमी! यहां देखें पिछले 5 सालों के आंकड़े
CBSE 10th Result 2022 Pass Percentage: इस साल सीबीएसई की 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे जिन्हें रिजल्ट का इंतजार है.
CBSE Class 10 Result: इस वर्ष अन्य बोर्ड की तरह ही सीबीएसई बोर्ड के पास प्रतिशत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. दरअसल, पिछले साल कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) भी अन्य कई बोर्ड की तरह परीक्षा नहीं करा पाया था. जिसके बाद बीते वर्ष में 10वीं क्लास में 99 फीसदी से भी अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस माह के अंत तक बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट जारी हो जाने के छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) ने इस साल 26 अप्रैल से 24 मई 2022 के बीच कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी. जबकि टर्म 1 परीक्षा 2021-22 नवंबर और दिसंबर 2021 में आयोजित हुई थी, जिसके नतीजे बोर्ड ने फरवरी में घोषित कर दिए थे. सीबीएसई की 10वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षा में 21 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई कक्षा 10 (CBSE Class 10th) की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे.
पिछले पांच वर्षों में ऐसा रहा पास प्रतिशत
बीते वर्ष कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) आयोजित नहीं कर सका था. जिसके कारण वर्ष 2021 में पास फीसदी 99.04 रहा. अगर साल 2020 की बात करें तो इस साल का पास प्रतिशत 91.46% रहा था. साल 2019 में 91.10 फीसदी छात्रों ने बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में सफलता पाई थी. पिछले पांच वर्षों में 10वीं क्लास का सबसे कम पास प्रतिशत 2018 में रहा था. जो कि 86.7 प्रतिशत था. वर्ष 2017 में 93.12% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की थी. ये आंकड़े अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स से लिए गए. ABP News इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI