CBSE Board Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) जल्द ही 10 वीं क्लास परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. जो छात्र सीबीएसई की टर्म 2 परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in या results.gov.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 24 मई तक कराया गया था. 10वीं क्लास की परीक्षा में लगभग 21 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. छात्र रिजल्ट आ जाने के नतीजे आधिकारिक साइट और डिजी लॉकर के माध्यम से भी नतीजे देख सकेंगे. बोर्ड ने एसएमएस के जरिए नतीजे चेक करने की व्यवस्था की है. छात्र कक्षा 10 के परिणाम एसएमएस के द्वारा देखने के लिए मेसेज बॉक्स में cbse10 <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें और 7738299899 पर भेज दें. छात्र बोर्ड में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही एसएमएस (SMS) भेज सकते हैं.
डिजिलॉकर की मदद से इस प्रकार चेक कर सकेंगे नतीजे
- सबसे पहले छात्र digilocker.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद लॉगिन करने.
- अब छात्र सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के फोल्डर पर क्लिक करें.
- यहां छात्र को अपनी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- जिसे छात्र डाउनलोड कर लें.
आधिकारिक साइट पर कैसे चेक करें रिजल्ट
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाना होगा.
- अब कक्षा 10 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.
- अब छात्र का 10वीं और 12वीं क्लास का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसके बाद छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
- अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
DTC Jobs 2022: दिल्ली परिवहन निगम में निकली भर्ती, 60 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
NEET Preparation: नीट परीक्षा में सफलता पाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI