CBSE 10th Result 2020: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द से जल्द अब 10वीं कक्षा के भी छात्रों को खुशखबरी देने वाला है. आपको बता दें कि 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद अब सीबीएसई का सारा ध्यान 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने पर है. उम्मीद यही जताई जा रही है कि 15 जुलाई 2020 तक या उसके भीतर कभी भी वह 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सुप्रीमकोर्ट में सीबीएसई ने यह लिखित रूप से स्वीकार किया है कि 15 जुलाई 2020 तक वह अपने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के रिजल्ट जारी कर देगा. उसी के तहत 13 जुलाई 2020 को 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है.




सीबीएसई-2020 की 10वीं परीक्षा के बारे में- आपकी जानकारी को अपडेट करने के लिए बता दें कि सीबीएसई की इस साल की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी 2020 से आरंभ की  गई थीं. इस साल सीबीएसई की 10वीं कक्षा में करीब 18 लाख छात्र शामिल हुए थे.  कोविड-19 के कारण किए गए लॉक डाउन से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गई थी. उस समय 10वीं की चार विषयों की परीक्षाएं होना बाकी थी. उधर उत्तर पूर्वी दिल्ली के करीब 86 स्कूलों में 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फरवरी 2020 से ही स्थगित कर दी गई थी. अंत में सुप्रीमकोर्ट के हस्तक्षेप के कारण सीबीएसई ने इन सभी बाकी परीक्षाओं को रद्द करते हुए इन्टरनल असेसमेंट के आधार पर 10वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है.




सीबीएसई के 12वीं कक्षा के जारी किए गए रिजल्ट पर एक नजर- इस साल 12वीं कक्षा के 2020 के जारी किए गए रिजल्ट में कुल 88.78% छात्र परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं जिसमें 92.15% लड़कियां, 86.19% लड़के और 66.66% ट्रांसजेंडर छात्र सफल घोषित हुए हैं. पिछली बार की तुलना में इस बार 12वीं कक्षा के रिजल्ट में करीब 5% का सुधार हुआ है.


एक नजर 2019 के 10वीं रिजल्ट पर- साल 2019 में 10वीं कक्षा में करीब 91.1% छात्र सफल हुए थे जिसमें लड़कियां 92.45%, लड़के 90.14% और ट्रांसजेंडर 94.74% सफल हुए थे. पिछले साल 13 ऐसे छात्र थे जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे.




 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI