CBSE 12th Result 2021 Live: CBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, यहां जानें लेटेस्ट अपडेट्स
Cbseresults.nic.in CBSE Board 12th Result 2021 Live Updates: सीबीएसई 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. छात्र अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
LIVE
Background
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज कक्षा 12 के छात्रों का परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित कर देगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई समेत तमाम राज्य बोर्डों को 10वीं 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी करने के लिए 31 जुलाई तक डेडलाइन दी थी. वहीं रिजल्ट जारी किए जाने की घोषणा होते ही सीबीएसई 12वीं के लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
CBSE के 16 लाख से ज्यादा 12वीं के छात्रों कर रहे हैं रिजल्ट का इंतजार
सीबीएसई कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जो इस साल रद्द कर दी गई थी. महामारी को देखते हुए, बोर्ड ने अपने इतिहास में पहली बार परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया और इसके बजाय छात्रों का उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया. जिसके तहत कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 की आंतरिक परीक्षाओं में छात्र के प्रदर्शन के आधार पर परिणाम जारी किए जा रहे हैं.
CBSE 12वीं का रिजल्ट इस फॉर्मूले पर तैयार किया गया है
कक्षा 12 के परिणाम तैयार करने के लिए बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय पैनल द्वारा तय की गई मूल्यांकन नीति के मुताबिक कक्षा 10 के थ्योरी पेपर के मार्क्स को 30 प्रतिशत वेटेज कक्षा 11 के मार्क्स को 30 प्रतिशत वेटेज और कक्षा 12 के यूनिट टेस्ट / मिड-टर्म / प्री-बोर्ड परीक्षा में प्राप्त अंकों का 40 प्रतिशत वेटेज दी गई है.
ये भी पढ़ें
CBSE 12th Results 2021: अगर CBSE की वेबसाइट क्रैश हो जाए तो क्या है ऑल्टरनेटिव ऑप्शन, जानें यहां
CBSE 12th Result 2021: CBSE कक्षा 12वीं के नतीजे आज 2 बजे किए जाएंगे घोषित, ऐसे करें चेक
अगले हफ्ते आ सकता है 10वीं का परीक्षा परिणाम
12वीं के बाद अब अगले हफ्ते 10वीं का परीक्षा परिणाम आ सकता है. सीबीएसई एग्जाम कंट्रोलर सन्याम भारद्वाज ने कहा- हम आज से 10वीं की परीक्षा पर काम करेंगे और अगले हफ्ते परिणाम देने की कोशिश करेंगे.
पीएम मोदी ने पास होने वाले 12वीं के छात्रों को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12वीं पास करनेवाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- मेरे युवा मित्रों को बधाई, जिन्होंने सफलतापूर्वक 12वीं की परीक्षा पास की है. उनके बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ. उन्होंने आगे कहा कि जिनकों ऐसा लग रहा है कि वे ज्यादा कठिन परिश्रम कर सकते थे या फिर बेहतर परफॉर्म कर सकते थे, उनसे मैं कहना चाहूंगा कि अपने अनुभवों से सीखें और अपना सिर ऊंचा रखें. एक उज्ज्वल और अवसरों से भरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है. आप में से प्रत्येक में प्रतिभा का खजाना है. मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ है.
The Batch which appeared for the Class XII Boards this year did so under unprecedented circumstances.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2021
The education world witnessed many changes through the year gone by. Yet, they adapted to the new normal and gave their best. Proud of them!
12वीं परिणाम पर कुछ छात्रों ने जाहिर की खुशी, कहा- इतने मार्क्स की नहीं थी उम्मीद
12वीं के नतीजों को लेकर छात्रों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. लुधियाना की रहने वाली खुशी ह्यूमेनिटीज की छात्रा हैं. उन्होंने कहा- मुझे काफी खुशी है क्योंकि मैं 90 फीसदी मार्क्स की उम्मीद नहीं कर रही थी. जबकि कॉमर्स की छात्रा वंशिका गुप्ता ने कहा कि 98.4 फीसदी मार्क्स की उम्मीद नहीं थी. मैं काफी खुश हूं. महामारी और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया, सरकार ने अच्छा फैसला लिया.
I'm extremely happy, wasn't expecting to score over 90%: Khushi, a humanities student in Ludhiana (in pic 2)
— ANI (@ANI) July 30, 2021
Didn't expect to get 98.4%, I'm very happy. Keeping pandemic & safety of students in mind, Govt took a good decision: Vanshikha Gupta, a Commerce student(in pic 3) pic.twitter.com/Um9UcK7PwP
12वीं के नतीजों पर कुछ छात्रों ने जताई निराशा
दिल्ली के एक छात्र अभिषेक चौधरी ने 12वीं परीक्षा परिणाम पर निराशा जताई है. उसने कहा की परिक्षा परिणाम उनकी उम्मीद के अनुरूप नहीं है. अभिषेक ने कहा- मैं 80 फीसदी अंक की आस लगा रहा था लेकिन मुझे इससे निराशा हुई है. मैं सरकार कॉलेज में दाखिला चाहता था जो अब ऐसा लगता है कि मुश्किल हो जाएगा.
CBSE declared class 12th results today
— ANI (@ANI) July 30, 2021
"Results weren't what we were expecting. I was expecting over 80% score but I am disappointed. I wanted to get into a government college but it seems difficult now," says Abhishek Chaudhary, a student in Delhi pic.twitter.com/J1iyRpzznX
CBSE 12th Result 2021: इस साल केंद्रीय विद्यालयों का CBSE कक्षा 12 का रिजल्ट 100 फीसदी रहा
सीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. बता दें कि इस बार केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट इस बार 100 फीसदी रहा है.