CBSE Class 12 Result: सीबीएसई द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इस साल पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में गिरावट आई है. छात्र अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. बीते साल 12वीं क्लास में 99 फीसदी से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. जबकि इस साल कुल 92.71 विद्यार्थी ही परीक्षा में सफलता हासिल कर पाए.


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) द्वारा इस साल 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी. सीबीएसई की 12वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. इस साल बोर्ड द्वारा कुल 6714 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कों की अपेक्षा में 3.29% लड़कियां बोर्ड परीक्षा में अधिक पास हुई हैं.




कोविड-19 (Covid-19) के कारण बीते साल सीबीएसई बोर्ड भी अन्य कई बोर्ड की तरह परीक्षा का आयोजन नहीं कर सका था. जिस कारण 2021 में 99.37% छात्र-छात्राएं परीक्षा में हुए थे. अगर वर्ष 2020 की बात करें तो इस साल का पास प्रतिशत 88.78% रहा था. men 2019 में 83.40 फीसदी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता पाई थी. 2018 में पास प्रतिशत 83.01 फीसदी था. साल 2017 में 82% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की थी. जबकि इस साल पास प्रतिशत 92.71% रहा है. इसके अलावा सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि इस साल टॉपर लिस्ट जारी नहीं की जाएगी.


CBSE 12th Result 2022 Zone Wise: 98.83 फीसदी रिजल्ट के साथ त्रिवेंद्रम नंबर-1 जोन, सबसे आखिर में रहा प्रयागराज


CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 92.71 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI