CBSE Class 12 Result: सीबीएसई द्वारा इस माह के अंत तक 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए जाने की उम्मीद है. लेकिन इस बार सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में कम होगा. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे. बीते साल 12वीं क्लास में 99 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी.


केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board) ने इस वर्ष 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी. सीबीएसई की 12वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई कक्षा 12 (CBSE Class 12th) की परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे.


पिछले पांच वर्षों में ऐसा रहा पास प्रतिशत
बीते वर्ष कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) आयोजित नहीं कर सका था. जिसके कारण वर्ष 2021 में पास फीसदी 99.37 रहा. अगर साल 2020 की बात करें तो इस साल का पास प्रतिशत 88.78% रहा था. साल 2019 में 83.40 फीसदी छात्रों ने बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में सफलता पाई थी. 2018 में पास प्रतिशत 83.01 फीसदी था. वर्ष 2017 में 82 % छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की थी. ये आंकड़े अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स से लिए गए. ABP News इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.


​BPSSC Result 2022: बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां चेक करें रिजल्ट


​​NHM Recruitment 2022: नेशनल हेल्थ मिशन में निकली 779 पदों पर वैकेंसी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI