CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) ने आज 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस साल CBSE की 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.


सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस साल 14 लाख 44 हजार 341 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से 14 लाख 35 हजार 366 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए थे. इन छात्र-छात्राओं में से 13 लाख 30 हजार 662 छात्र-छात्राएं परीक्षा में पास हुए हैं. इस साल सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में त्रिवेंद्रम रीजन 98.83 प्रतिशत के साथ नंबर 1 पर रहा है. जबकि प्रयागराज रीजन 83.71 फीसदी के साथ सबसे लास्ट आया है.


CBSE 12th Result 2022 Region Wise पास प्रतिशत



  • तिरुवनंतपुरम/ त्रिवेंद्रम- 98.83%

  • बेंगलुरु- 98.16%

  • चेन्नई- 97.79%

  • दिल्ली पूर्व- 96.29%

  • दिल्ली पश्चिम-  96.29%

  • अजमेर- 96.01%

  • चंडीगढ़- 95.98%

  • पंचकुला-  94.08%

  • गुवाहाटी- 92.06%

  • पटना- 91.20%

  • भोपाल- 90.74%

  • पुणे- 90.48%

  • भुवनेश्वर- 90.37%

  • नोएडा- 90.27%

  • देहरादून- 85.39%

  • प्रयागराज- 83.71%


ऐसे चेक करें CBSE बोर्ड रिजल्ट 2022



  • छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाएं.

  • इसके बाद कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.

  • इसके बाद 12वीं क्लास के परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

  • अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 92.71 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी


CBSE 12th Result: इस साल 92.71 फीसदी छात्रों ने पास की परीक्षा, यहां देखें पिछले 5 सालों के आंकड़ें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI