CBSE 12th Result 2022: केंदीय माध्यमिक शिक्षा केंद्र (CBSE) ने 12वीं के नतीजे (12th Result) घोषित कर दिए हैं. ये रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) cbse.gov.in पर घोषित किए गए हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exam) में 35 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 14 लाख बच्चों ने कक्षा 12 की टर्म परीक्षा दी है. कोरोना (Corona) की वजह से इस बार सीबीएसई की परीक्षा दो टर्म में हुई. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 12वीं की पासिंग पर्सेंटेज 92.71 प्रतिशत रहा है. इस साल के नतीजों की अगर बात करें तो 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा है.


इस साल लड़के 91.25 प्रतिशत और लड़कियां 94.54 प्रतिशत पास हुई हैं. बोर्ड की ओर से मिली जानकारी मुताबिक इस बार टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी. इस बार छात्रों को योग्यता प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. ये योग्यता प्रमाण पत्र उन सिर्फ 0.1 प्रतिशत छात्रों को दिए जाएंगे जिन्होंने सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं.


इस तरह तैयार किया गया CBSE 12वीं का रिजल्ट


इस बार छात्रों के मन में एक ही सवाल था कि परीक्षा जो है वो दो टर्म में कराई गई है और ऐसे में मार्किंग किस तरह की जाएगी. छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा केंद्र ने रिजल्ट में टर्म वन और टर्म टू को अलग अलग भागों में बांटते हुए टर्म-1 की परीक्षा का प्रतिशत 30 और टर्म-2 की परीक्षा का प्रतिशत 70 वेटेज रखा है. इसी हिसाब से फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है. इसके अलावा प्रैक्टिकल के मार्क्स को दोनों टर्म में बराबर-बराबर बांटा गया है.


लड़कों को पछाड़ लड़कियों ने मारी बाजी


इस साल सीबीएसई 12वीं की परीक्षा (CBSE 12th Exam) के लिए 1444341 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन (Registration) कराया था. इसमें से 1435366 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया, जबकि 1330662 छात्र पास हुए हैं. इन सभी को मिलाकर पासिंग पर्सेंटेज (Passing Percentage) की बात करें तो ये 92.71 प्रतिशत होता है. वहीं दूसरी तरफ इस साल सीबीएसई की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. इस साल 94.54 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि 91.25 प्रतिशत लड़कों को सफलता हाथ लगी.


ये भी पढ़ें: CBSE 12th Result: इस साल 92.71 फीसदी छात्रों ने पास की परीक्षा, यहां देखें पिछले 5 सालों के आंकड़ें


ये भी पढ़ें: CBSE Class 12 Results 2022: जारी हुए सीबीएसई बोर्ड क्लास 12वीं के नतीजे, दिल्ली से लेकर, पटना और भोपाल तक जानिए कैसा रहा इन शहरों का रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI