CBSE 12th Result 2023: सीबीएसई बोर्ड जल्द जारी करेगा 12वीं क्लास का रिजल्ट
CBSE 12th Result: सीबीएसई की ओर से जल्द ही 12वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. जिसे छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे.
CBSE Board 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से क्लास 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम बेहद जल्द जारी कर दिया जाएगा. छात्र-छात्राएं नतीजे जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी का इस्तेमाल करना होगा. छात्र यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल सीबीएसई ने क्लास 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से शुरू की थीं. जोकि 21 मार्च और 5 अप्रैल को खत्म हुई थी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कुल 38,83,710 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था. जिनमें 21,86,940 छात्र-छात्राओं ने क्लास 10 की परीक्षा दी थी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा में 16,96,770 विद्यार्थी शामिल हुए थे. सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के परिणाम एक ही दिन जारी करने की उम्मीद है. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है.
CBSE Board 12th Result 2023: पिछले सालों के आंकड़ों पर एक नजर
वर्ष 2022 में 12वीं क्लास की परीक्षा में 92.71 छात्र-छात्राएं सफल हुए थे. जबकि साल 2021 में कोरोना की वजह से बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कर सका था. वहीं, साल 2020 में पास प्रतिशत 88.78% रहा था. 2019 में 83.40 फीसदी छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता पाई थी और 2018 में पास प्रतिशत 83.01 फीसदी रहा था.
CBSE Board 12th Result 2023: कैसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होमपेज पर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद छात्र सबमिट पर क्लिक करें और पेज के लोड होने का इंतजार करें.
- स्टेप 5: अब आपका सीबीएसई परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- स्टेप 6: अब छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: बिहार में निकली सरकारी नौकरी! 12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, सैलरी मिलेगी 69000
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI