CBSE Board 12th Result 2020: सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन ने कक्षा 12 वीं का रिजल्ट आज 13 जुलाई को घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.inपर जारी किया गया. इस साल इस परीक्षा में कुल 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा है. इस बार 2020 में लड़कियां का रिजल्ट लड़कों से 5.96 % ज्यादा रहा है. सीबीएसई कक्षा 12 वीं की परीक्षा के लिए कुल 1203595 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसमें से कुल 1192961 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इनमें से 1059080 स्टूडेंट्स पास हुए हैं.




सीबीएसई 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल


केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12 की 2020 की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी 2020 से लेकर 30 मार्च 2020 तक कराने के लिए डेटशीट जारी किया था. जिसमें से 12वीं कक्षा की मुख्य विषयों की परीक्षाएँ 22 फरवरी 2020 से लेकर 30 मार्च 2020 तक आयोजित होनी थी. जबकि बोर्ड की 2019 की 12वीं की यह परीक्षा 02 मार्च 2019 से 02 अप्रैल 2019 तक कराई गयी थी. बोर्ड के 2020 के डेटशीट के अनुसार 12वीं कक्षा की परीक्षाएँ देश भर के कुल 1833 परीक्षा केन्द्रों पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 तक कराई जाएगी. इस साल बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल करीब 12 लाख 06 हजार 893 छात्र-छात्रायें  भाग ले रहे हैं. इन छात्र-छात्राओं में से करीब 5 लाख 22 हजार 819 लड़कियाँ, 6 लाख 84 हजार 068 लड़के तथा 06 ट्रांसजेंडर भाग ले रहे हैं.




बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रोकी गई


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बोर्ड की 12वीं की परीक्षा तो डेटशीट के अनुसार शुरू तो हो गयी थी लेकिन कोविड-19 महामारी को देखते हुए MHRD ने 18 मार्च 2020 को नोटिस जारी करके 12वीं कक्षा की बाकी परीक्षाओं को 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया. कक्षा 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं के बारे में बोर्ड ने 18 मई 2020 को फिर से डेटशीट जारी किया. इस डेटशीट में 12वीं कक्षा के केवल 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएँ 01 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक करवाने की बात कही गई थी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI