केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स  cbseresults.nic.in, cbse.gov.in और निजी पोर्टल पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.


गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी और 12वीं कक्षा का परिणाम ऑल्टरनेटिव मार्किंग स्कीम के आधार पर घोषित किया गया है. इसके तहत सीबीएसई 12वीं का परिणाम 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें 10वीं के टॉप 3 सब्जेक्ट्स को 30 फीसदी वेटेज, 11वीं के फाइनल मार्क्स को 30 प्रतिशत वेटेज और 12वीं के यूनिट टेस्ट व प्रैक्टिकल नंबर को 40 फीसदी वेटेज दी दी गई है. इसी आधार पर सीबीएसई 12वीं के छात्रो का परिणाम आज जारी किया गया है.


इस साल टॉपर्स की मेरिट सूची नहीं की गई है जारी


इस साल टॉपर्स की कोई मेरिट सूची घोषित नहीं की गई  है क्योंकि परीक्षाएं कोविड-19 के कारण रद्द कर दी गई थीं. वहीं इस साल  कुल 12 लाख 96 हजार 318 छात्रों ने 99.37 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ कक्षा 12 की परीक्षा पास की है.गौरतलब है कि इस साल पिछले साल की तुलना में पास प्रतिशत में काफी सुधार हुआ है.  2020 में 88.78 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की थी.


इस साल 12वीं कक्षा का क्वालिफाइंग परसेंटेज ये है


लडकियां -99.67%


लड़के- 99.13%


ट्रांसजेंडर -100%


वहीं केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट इस बार 100 फीसदी रहा है.


पिछले साल से कितना अलग है इस साल सीबीएसई 12वीं की परिणाम


वही पिछले साल की बात करें तो साल 2020 में सीबीएसई 12वीं के  88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि साल 2019 में  83.40 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इस साल सीबीएसई से एफिलिएटेड 14 हजार 88 का सीबीएसई कक्षा 12 वीं का परिणाम जारी किया गया है वहीं पिछले साल स्कूलों की संख्या 13 हजार 108 थी.


ये भी पढ़ें


CBSE 12th क्लास का रिजल्ट जारी, जानिए- इस साल कितने लाख छात्र-छात्राओं ने कराया था रजिस्ट्रेशन


CBSE 12th Results 2021: सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित, 99.37 फीसदी रहा रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI