CBSE Board Class 12th Toppers: सीबीएसई द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षा के नतीजे आज जारी किए गए. छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में नोएडा में स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा युवाक्षी विग (Yuvakshi Vig, Amity International School) ने पूरे नंबर हासिल किए हैं.
छात्रा युवाक्षी (Yuvakshi) को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक मिले हैं. छात्रा का कहना है कि उसे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने अपना सारा ध्यान इस बात पर लगा दिया था कि मैं क्या कर रही थी और बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रही थी. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में बीए (ऑनर्स) की पढ़ाई करना चाहती है. हालांकि छात्रा को डीयू में दाखिला लेने के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भी अच्छे अंको के साथ सफलता हासिल करनी होगी. युवाक्षी के इस प्रदर्शन के बाद एमिटी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं, इसी स्कूल की छात्रा सुहानी ने 499 अंक और पूर्णिमा ने 498 अंक हासिल किए हैं.
छात्राओं का रहा बोलबाला
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस साल सीबीएसई की क्लास 12वीं की परीक्षा (CBSE Class 12th Exam) में कुल 94.54 फीसदी छात्राएं सफल हुई हैं. जबकि बोर्ड परीक्षा में 91.25% छात्र सफलता पा सके हैं.
यहां चेक करें नतीजे
- cbse.gov.in
- cbse.nic.in
- cbseresults.nic.in
- results.gov.in
- digilocker.gov.in
CBSE 10th Result 2022: 12वीं के बाद 10वीं सीबीएसई का रिजल्ट भी जारी, 94.40% छात्र हुए पास
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI