CBSE Board 10, 12 Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास की टर्म 2 की परीक्षा के नतीजे जल्द जारी कर दिए जाएंगे. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है. जिसके पूरा होते है बोर्ड रिजल्ट घोषित कर देगा. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र उसे सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे.
सूत्रों के अनुसार सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. इस वर्ष 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों को परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. इस साल सीबीएसई ने 10वीं क्लास की परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर 24 मई तक आयोजित की थी. वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा बोर्ड ने 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक आयोजित की थी. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 21 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं क्लास और 14 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वह कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.
- अब छात्र का 10वीं और 12वीं क्लास का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
- अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI