CBSE बोर्ड जल्द जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, इन साइट्स पर देख पाएंगे नतीजे
CBSE: सीबीएसई की ओर से अभी आधिकारिक तारीख की पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन सूत्र बताते है कि बोर्ड इस बार भी एक ही दिन में 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा.
![CBSE बोर्ड जल्द जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, इन साइट्स पर देख पाएंगे नतीजे CBSE Board to Declare 10th 12th class result soon know latest update ann CBSE बोर्ड जल्द जारी कर सकता है बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, इन साइट्स पर देख पाएंगे नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/ce1069e5c0a7b4ab4d37c7db17d4c00c1681731742857349_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CBSE Board Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस साल भी पिछले वर्ष की तरह 10वीं और 12वीं के नतीजे एक ही दिन में कुछ घंटों के अंतराल में घोषित कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड की ओर से परीक्षा के परिणाम आधिकारिक साइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे. जहां छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड आईडी जैसी डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
सीबीएसई की कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी से शुरू हुई थी. इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई थी. जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 5 अप्रैल तक चली थी. आंकड़ों की बात करें तो इस वर्ष 10वीं और 12वीं के कुल करीब 39 लाख (38,83,710) एलिजिबल छात्र थे, जिसमे 10वीं के 21 लाख से ज़्यादा (21,86,940 ) और 12वीं के करीब 17 लाख (16,96,770) छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठने के योग्य थे.
कब जारी होंगे नतीजे ?
नतीजों के लिए डेट और टाइम की घोषणा फिलहाल CBSE की तरफ आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं की गई है. लेकिन CBSE के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में नतीजे जारी हो जाएंगे. सीबीएसई की ओर से परीक्षा के नतीजे जारी करने को लेकर तारीखें अपनी आधिकारिक वेबसाइट, ट्विटर हैंडल व अन्य सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए दी जाएगी.
कैसे प्राप्त कर पाएंगे नतीजे?
छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in और cbseresuts.nic.in पर देख सकते हैं साथ ही सीबीएसई के नतीजे डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध रहेंगे. छात्रों को नतीजे जानने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और एडमिट कार्ड आईडी की जरूरत पड़ेगी. रिजल्ट से जुड़ी अपडेट के लिए छात्र-छात्राएं एबीपी लाइव से जुड़े रहे हैं. इसके अलावा अन्य किसी अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यहां से डाउनलोड कर पाएंगे स्कोरकार्ड
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
यह भी पढ़ें- NEET UG 2023: परीक्षा में बाकी है थोड़ा ही वक्त, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें टिप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)