CBSE 10th Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा करेगा. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट 2022 जून के आखिरी सप्ताह से जुलाई के पहले सप्ताह तक घोषित किया जाएगा.ऐसा संभावना है कि 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को और 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जा सकता है. जो छात्र-छात्राएं सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद उसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक किया जा सकता है.


सीबीएसई की ओर से पहले कक्षा 10वीं टर्म-2 के रिजल्ट जारी किए जाएंगे. जबकि कक्षा 12वीं टर्म-2 के रिजल्ट समय पर जारी करने की तैयारी की जा रही है. मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है. एक हफ्ते के अंदर ही यह काम पूरा हो जाएगा. सीबीएसई ने अभी तक टर्म 2 के रिजल्ट घोषित करने की ऑफिशियल डेट जारी नहीं की है.


जानें कितने छात्र कर रहें है इंतजार 
इस वर्ष 35 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. छात्रों को परीक्षा के परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. इस साल सीबीएसई ने 10वीं क्लास की परीक्षा 26 अप्रैल से लेकर 24 मई तक आयोजित की थी. वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षा बोर्ड ने 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक आयोजित की थी. इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में 35 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इनमें से 21 लाख विद्यार्थियों ने 10वीं क्लास और 14 लाख छात्र-छात्राओं ने 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी.


ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट



  • सबसे पहले छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbresults.nic.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद वह कक्षा 10, 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

  • अब छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर दर्ज करें.

  • अब छात्र का 10वीं और 12वीं क्लास का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब छात्र अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

  • अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें:


Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई 


Mumbai Education News: मुंबई के कॉलेजों का बड़ा फैसला, रिजल्ट आने तक CBSE और ISC के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी सीटें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI