केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के परिणाम आज, 9 जनवरी 2025 को आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी देख सकते हैं.
हर साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दो बार सीटीईटी एग्जाम का आयोजन करता है. जिसमें बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स शामिल होते हैं. इस साल भी लाखों उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे, जिनमें से कई उम्मीदवार एग्जाम में सफल हुए हैं. जबकि कुछ उम्मीदवार एग्जाम में फेल भी हुए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
CTET दिसंबर परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित हुई थी.
एक पेपर सुबह की पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और एक अन्य पेपर शाम की पाली में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुआ था. परीक्षा की अनंतिम आंसर की 31 दिसंबर, 2024 को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम डेट 5 जनवरी, 2025 तक ही थी. जिसके बाद अब रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
कितने अंक जरूरी
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल होने के लिए कम से कम 60% अंक लाने होंगे. यानि कैंडिडेट्स को 150 में से कम से कम 90 अंक लाने होंगे. एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी समेत अन्य रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए ये 55% है. इन कैंडिडेट्स को 150 में से कम से कम 82 नंबर प्राप्त करने जरूरी है.
किस तरह चेक कर सकते हैं नतीजे
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर "CTET Result 2024" लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपनी लॉगिन डिटेल्स (रोल नंबर और जन्मतिथि) भरकर, सबमिट करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्टेप 5: फिर रिजल्ट का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें: IIT Alumni और टॉपर के हाथों में होगी ISRO की कमान, जानें कहां से पढ़ें हैं नए चेयरमैन वी नारायणन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI