CBSE ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के लिए CBT का परिणाम घोषित किया, यहां करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के नतीजे अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई परीक्षा के नतीजे अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं. सभी कैंडिडेट्स जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
स्टेनो असिस्टेंट के पद के लिए 30 जनवरी 2020 को हुई थी परीक्षा
स्टेनो असिस्टेंट के पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 30 जनवरी 2020 को, स्टेनोग्राफर के पद के लिए 31 जनवरी 2020 को और जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए 29 और 30 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था. बता दें कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर, दूसरे चरण में उपस्थित होने के लिए प्रोविजनल रूप से सेलेक्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची 27 अक्टूबर, 2020 को पब्लिश की गई थी.
उसके बाद सीनियर असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए प्रोविजनल रूप से आइडेंटिफाई किए गए उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 20 फरवरी, 2021 को आयोजित किया गया था जबकि जूनियर असिस्टेंट के लिए ये परीक्षा 21 फरवरी को आयोजित की गई थी.
इतने कैंडिडेट्स हुए सेलेक्ट
सीबीएसई के परिणामों के अनुसार सीनियर असिस्टेंट के पद के लिए 60 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. स्टेनोग्राफर के पदों के लिए 25 उम्मीदवारों का और जूनियर असिस्टेंट के लिए 204 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया गया है.
कैसे करें परिणाम चेक
1-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
2- इसके बाद CBSE रिजल्ट 2020 फॉर स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट पर क्लिक करें.
4- ऐसा करते ही पीडीएफ खुल जाएगा.
5- उम्मीदवार स्टेनो असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए सीबीएसई रिजल्ट 2021 डाउनलोड कर सकते हैं और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर सकते हैं.
CBT के मार्क्स और स्किल टेस्ट के नतीजे CBSE की वेबसाइट पर किए जाएंगे अपलोड
बोर्ड जल्द ही CBT के मार्क्स और स्किल टेस्ट के नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करेगा. उम्मीदवार अपने स्कोर की जांच के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे Attestation फॉर्म डाउनलोड भी करें जो सीबीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. प्रोविजनली रूप से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड जल्द ही तारीख और वेन्यू के बारे में सूचित करेगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI